CUET UG Result 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर आ चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर घोषित कर दिया है। अब सभी परीक्षार्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के ज़रिए लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET UG 2025 के स्कोरकार्ड में निम्नलिखित जानकारियां दी गई हैं:
विषयवार अंक
पर्सेंटाइल
क्वालिफाइंग स्टेटस
ओवरऑल स्कोर
यह स्कोरकार्ड देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) कोर्सेज में दाखिले के लिए ज़रूरी होगा।
CUET स्कोरकार्ड काउंसलिंग प्रक्रिया में एक अहम दस्तावेज है, इसलिए इसे अभी डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें। कई यूनिवर्सिटीज इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करती हैं।
अगर किसी प्रश्न के एक से ज्यादा सही उत्तर पाए गए हैं, तो NTA ने ऐसे सभी उत्तर चुनने वाले छात्रों को पूरा अंक दिया है। वहीं अगर कोई प्रश्न गलत या त्रुटिपूर्ण पाया गया है, तो सभी छात्रों को उस प्रश्न के पूरे अंक दिए गए हैं, चाहे उन्होंने उत्तर दिया हो या नहीं।
CUET स्कोर से एडमिशन ज़रूर होता है, लेकिन कुछ यूनिवर्सिटीज कक्षा 12वीं के अंकों को भी महत्व देती हैं। इसलिए आवेदन करने से पहले उस यूनिवर्सिटी की पात्रता शर्तें ध्यान से पढ़ें।
अब जबकि CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है, आप जल्द से जल्द स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और काउंसलिंग से संबंधित यूनिवर्सिटी अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।