केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी और यह राज्य में 19,838 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.
बिहार पुलिस कांस्टेबल की यह भर्ती प्रक्रिया राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षण (PMT) में भाग लेने का मौका मिलेगा.
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
1. सबसे पहले csbc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर “Download Admit Card for Bihar Police Constable Written Exam” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4. विवरण भरने के बाद “Submit” बटन दबाएं और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
भविष्य की आवश्यकता के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें.
बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा निम्नलिखित तारीखों को आयोजित की जाएगी 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025. सभी परीक्षाएं दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एकल पाली में होंगी.
परीक्षा का स्तर कक्षा 10वीं के समकक्ष होगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी. कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और समसामयिक विषय शामिल होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी PET के लिए योग्य नहीं होंगे.