आज के ग्रहों की स्थिति काफी दिलचस्प है. गुरु मिथुन राशि में, शुक्र कर्क राशि में, सूर्य-बुध-केतु सिंह राशि में, मंगल कन्या में, चंद्रमा और राहु कुंभ में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इन ग्रहों की स्थिति सभी राशियों पर अलग-अलग असर डाल रही है. आइए जानते हैं आज का राशिफल,
आज आपकी आय में उतार-चढ़ाव रहेगा. यात्रा थकाने वाली हो सकती है. प्रेम और संतान का पक्ष ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार सामान्य रहेगा. सलाह है कि काली वस्तु का दान करें.
व्यवसाय में थोड़ा तनाव रह सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों से बचें. पिता और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. पैतृक संपत्ति से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. प्रेम-संतान का पक्ष अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.
मान-सम्मान की चिंता रहेगी, लेकिन स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. प्रेम और संतान सुखद रहेंगे. व्यापार भी ठीक रहेगा. काली वस्तु का दान आपके लिए लाभकारी होगा.
आज परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं. चोट या परेशानी का डर है. स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें. प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी सही रहेगा. काली वस्तु का दान करें.
स्वयं और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. नौकरी में दिक्कतें आ सकती हैं. प्रेम और संतान से खुशी मिलेगी. व्यापार सामान्य रहेगा. पीली वस्तु पास रखना शुभ होगा.
शत्रु पर विजय मिलेगी. ज्ञान और बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिलेगा. फिर भी मन में हल्का तनाव रह सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान और व्यापार अच्छा रहेगा. लाल वस्तु का दान करें.
बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम संबंधों में झगड़े से बचें. कोई भी बड़ा निर्णय अभी न लें. मानसिक परेशानी रहेगी. व्यापार सामान्य रहेगा. शनिदेव को प्रणाम करें.
घर में कलह के संकेत हैं. संपत्ति और वाहन की खरीदारी में दिक्कतें आ सकती हैं. मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम-संतान और व्यापार सामान्य रहेगा. पीली वस्तु पास रखें.
नाक-कान-गले की परेशानी हो सकती है. व्यवसाय में नकारात्मक ऊर्जा दिख रही है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम और संतान सामान्य रहेंगे. हरी वस्तु पास रखें.
धन हानि के संकेत हैं. निवेश करने से बचें. गलत भाषा का प्रयोग न करें. मुख रोग की संभावना है. प्रेम-संतान और व्यापार अच्छा रहेगा. काली जी को प्रणाम करें.
मानसिक और शारीरिक परेशानी बनी रहेगी. बेचैनी और घबराहट हो सकती है. प्रेम-संतान का सहयोग मिलेगा. काली वस्तु का दान शुभ रहेगा.
सिर दर्द, आंखों में दर्द और अनजानी चिंता परेशान कर सकती है. प्रेम-संतान सामान्य रहेंगे. व्यापार भी सामान्य रहेगा. काली वस्तु का दान करें. कुल मिलाकर, आज का दिन हर राशि के लिए अलग अनुभव लेकर आया है. स्वास्थ्य और मानसिक शांति पर ध्यान देना जरूरी होगा.
Copyright © 2025 The Samachaar
