Logo

ऑनर किलिंग की दहशत, बलूचिस्तान में नवविवाहित जोड़े को दिनदहाड़े मार डाला गया

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित जोड़े को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

👤 Samachaar Desk 21 Jul 2025 07:37 PM

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से सामने आई ऑनर किलिंग की यह घटना न सिर्फ दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज में मौजूद कट्टरपंथ और पारंपरिक सोच की गहराई को भी उजागर करती है. एक नवविवाहित जोड़े को सिर्फ इसलिए दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया क्योंकि उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी.

वीडियो वायरल, देश में गुस्से की लहर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ी इलाके में एक युवती और युवक को बेहद नज़दीक से गोलियां मारी जाती हैं. युवती आखिरी बार यह कहते हुए सुनी जाती है "आओ, मुझसे सात कदम चलो, फिर मुझे गोली मारना." इसके तुरंत बाद हमलावर उन्हें गोलियों से छलनी कर देते हैं. वहां मौजूद लोग बस तमाशा देखते रहते हैं.

बलूचिस्तान के डिघारी ज़िले की घटना

यह खौफनाक वारदात बलूचिस्तान के डिघारी जिले में हुई. बताया जा रहा है कि लड़की ने कानूनी तौर पर शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता उसके परिवार को मंजूर नहीं था. कबीलाई परंपरा के चलते परिवार ने लड़की के भाई की शिकायत पर कबीलाई सरदार के जरिए हत्या का फरमान सुनाया.

कौन थे पीड़ित?

मारे गए नवविवाहित जोड़े की पहचान बानो बीबी और अहसान उल्लाह के रूप में हुई है. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. बताया जाता है कि इस हत्या की जानकारी परिवार की ओर से पुलिस को नहीं दी गई. पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से इस क्रूरता का पता चला.

गिरफ्तारी और सरकार की प्रतिक्रिया

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें लड़की का भाई और कबीलाई नेता भी शामिल हैं. 9 अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.

यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है क्या इज्जत के नाम पर हत्या को समाज में जगह दी जा सकती है? इस मामले ने पूरे पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है और न्याय की उम्मीदें अब सरकार और कानून से जुड़ी हैं.