Logo

सेकंड हैंड Mobile खरीदने से पहले जरूर करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेन के देने!

सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसका IMEI नंबर जरूर चेक करें. इसके लिए *#06# डायल कर IMEI निकालें और KYM टाइप कर 14422 पर SMS भेजें. इससे पता चलेगा कि फोन वैध है या चोरी का.

👤 Samachaar Desk 21 Jul 2025 06:51 PM

आजकल सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदना एक आम चलन बन गया है, लेकिन इसके साथ एक बड़ा खतरा भी जुड़ा है. मार्केट में चोरी हुए मोबाइल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, और ऐसे में अगर आप बिना जांच के फोन खरीदते हैं, तो अनजाने में आप चोरी का फोन खरीद सकते हैं. इससे न सिर्फ आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है, बल्कि आप कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं.

क्या है IMEI और क्यों है जरूरी?

हर मोबाइल का एक यूनिक कोड होता है जिसे IMEI (International Mobile Equipment Identity) कहा जाता है. यह 15 अंकों का एक नंबर होता है जो हर मोबाइल की अलग पहचान बताता है. इस नंबर की मदद से आप यह जान सकते हैं कि फोन वैध है या नहीं.

कैसे निकालें IMEI नंबर?

अपने स्मार्टफोन में डायलर खोलें और *#06# डायल करें. आपकी स्क्रीन पर एक 15 अंकों का IMEI नंबर दिखाई देगा. इसे कहीं नोट कर लें क्योंकि अगला स्टेप इसी नंबर पर आधारित होगा.

अब सिर्फ एक SMS से करें फोन की असलियत का खुलासा

1 IMEI नंबर मिल जाने के बाद अपने फोन में मैसेज ऐप खोलें और एक नया SMS तैयार करें.

2 टाइप करें: KYM IMEI नंबर

3 उदाहरण: KYM 123456789012345

4 अब इसे 14422 नंबर पर भेज दें.

5 कुछ ही सेकंड में आपको एक रिप्लाई मिलेगा.

SMS के जरिए क्या जानकारी मिलेगी?

मैसेज का जवाब मिलने पर आपको उस फोन की पूरी स्थिति का पता चल जाएगा. जैसे-

1 फोन का ब्रांड और मॉडल

2 एक्टिवेशन स्टेटस

3 चोरी हुआ है या ब्लैकलिस्टेड है

अगर फोन में कोई दिक्कत नहीं होगी तो “Valid” का मैसेज आएगा. लेकिन अगर फोन चोरी का है या किसी लिस्ट में ब्लैक है तो उसमें साफ तौर पर "Blacklisted" लिखा होगा.

कानूनी पचड़े से बचने का आसान तरीका

अगर आप बिना जांच के चोरी का फोन खरीदते हैं, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. ऐसे में सिर्फ एक SMS भेजकर आप इस खतरे से बच सकते हैं और भरोसेमंद सेकंड हैंड फोन खरीद सकते हैं. सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले IMEI चेक करना न भूलें. यह एक छोटी-सी सावधानी आपको बड़ी मुसीबत से बचा सकती है.