Logo

Punjab News Update : भगवंत मान बोले - अब पंजाब के आखिरी गांव तक पहुंच रहा नहरी पानी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में किसानों की सिंचाई की सबसे बड़ी समस्या को दूर करते हुए अब नहरी पानी पंजाब के आखिरी गांव तक पहुंच रहा है।

👤 Saurabh 21 Jul 2025 07:49 PM

Punjab News Update : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि किसान पंजाब की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। अगर किसान खुशहाल रहेंगे, तो पंजाब भी तरक्की करेगा। इसलिए उनकी सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। सीएम ने बताया कि किसानों की सबसे बड़ी जरूरत है – फसलों की सिंचाई के लिए पानी। इस समस्या को हल करने के लिए सरकार ने नहरों से सिंचाई का सिस्टम बेहतर किया है।

भगवंत मान ने बताया कि पहले जहां केवल 21% खेतों में ही नहर का पानी पहुंचता था, अब यह बढ़कर 63% हो गया है। मतलब अब राज्य के ज्यादातर खेतों को नहरी पानी से सींचा जा रहा है, यहां तक कि पंजाब के आखिरी गांवों तक भी पानी पहुंच रहा है। साथ ही सरकार ने पानी को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब ने देश में पहली बार "रोड सेफ्टी फोर्स" बनाई है, जो सिर्फ हाईवे की सुरक्षा के लिए काम करती है। इस फोर्स में खास ट्रेनिंग पाने वाले पुरुष और महिला कर्मचारी हैं, और यह 144 मॉडर्न गाड़ियों से लैस है। इस फोर्स का काम बहुत अच्छा रहा है और दूसरे राज्यों के साथ केंद्र सरकार ने भी इसकी तारीफ की है।

भगवंत मान ने "मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना" की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना देश की पहली ऐसी योजना है, जो हर पंजाबी परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देती है। इस इलाज के लिए किसी को पैसे नहीं देने पड़ते। यह योजना अस्पतालों में बेहतर इलाज दिलाने में मदद कर रही है और लोगों पर खर्च का बोझ भी कम हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग के भले के लिए काम कर रही है – चाहे वो किसान हों, महिलाएं हों, या आम जनता। सरकार की कोशिश है कि हर नागरिक को बेहतर सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा मिले।