WhatsApp 1 जून 2025 से कुछ पुराने iPhones और Android फोनों पर काम करना बंद कर देगा. यह Meta की रेगुलर अपडेट साइकिल का हिस्सा है, जिसमें ऐप की मिनिमम रिक्वायरमेंट्स को बढ़ाया जाता है. इसका मकसद यूजर्स की सुरक्षा और बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करना है.
अब WhatsApp iOS 15 या उससे पुराने वर्जन पर नहीं चलेगा. यानी नीचे दिए गए iPhones पर WhatsApp का सपोर्ट खत्म हो जाएगा:
Android 5.0 या इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले फोनों पर भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म हो रहा है. लिस्ट में शामिल हैं:
अगर आपका फोन इस लिस्ट में है, तो तुरंत नया फोन लेने की जरूरत नहीं. सबसे पहले चेक करें कि क्या आपका फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट करता है या नहीं. अगर iPhone में iOS 15.1 या Android में Android 5.1 या उससे नया वर्जन है, तो WhatsApp चलता रहेगा.
WhatsApp ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे सपोर्ट खत्म होने से पहले अपनी चैट का बैकअप Google अकाउंट में सेव कर लें. इसके लिए Settings > Chats > Chat Backup पर जाएं और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन फॉलो करें. इससे नए फोन पर डेटा आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा.
पुराने सॉफ्टवेयर अपडेट न मिलने की वजह से ये डिवाइसेज सिक्योरिटी रिस्क बन गई थीं. WhatsApp अब केवल उन डिवाइसेज को सपोर्ट देगा जिनमें अपडेटेड सिक्योरिटी फीचर्स हैं. ऐप में अब प्राइवेसी लॉक, चैट लॉक, कॉपी-प्रिवेंशन जैसे फीचर्स आ गए हैं, जो यूजर डेटा को ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं.
अगर आप भी पुराने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो समय रहते अपडेट करें या नया डिवाइस लें, ताकि आपकी WhatsApp चैट और डेटा सुरक्षित रहें.
Copyright © 2025 The Samachaar
