लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया जाएगा. यह फोन 1 जुलाई को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है. चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इसका प्रोडक्शन किया जा रहा है, जहां 500 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं—जिनमें से 95% महिलाएं हैं.
मेक इन इंडिया का बड़ा कदम
कंपनी के इंडिया प्रेसिडेंट अकीस इवेंजेलिडिस ने कहा कि भारत Nothing के लिए शुरू से ही एक “मूल स्तंभ” रहा है. नथिंग फोन 1 और 2 की तरह, यह तीसरा डिवाइस भी मेक इन इंडिया मिशन का हिस्सा होगा. कंपनी का फोकस अब लोकल मैन्युफैक्चरिंग, इनोवेशन और टैलेंट में निवेश को दोगुना करने पर है.
Nothing Phone 3 की कीमत को लेकर संकेत दिया गया है कि यह करीब GBP 800 यानी ₹93,000 तक हो सकती है. ऐसे में यह फोन सीधे तौर पर iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 जैसे हाई-एंड डिवाइसेज़ को टक्कर देगा. माना जा रहा है कि इसमें Dimensity 9400 या Snapdragon 8 सीरीज का पावरफुल प्रोसेसर हो सकता है.
कंपनी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फोन का एक टीज़र जारी किया है जिसमें रियर पैनल का एक कोना दिखाया गया है. एक लीक में पूरा बैक पैनल सामने आया है जो पिछले मॉडल्स की तरह ट्रांसपेरेंट है लेकिन इस बार इसमें Glyph इंटरफेस नहीं दिखेगा. रेंडर से यह भी पता चला कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में होगा.
Nothing Phone 3, कंपनी का पहला “True Flagship” स्मार्टफोन माना जा रहा है, जो डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन और मैन्युफैक्चरिंग—तीनों मोर्चों पर ब्रांड की सबसे बड़ी छलांग है. भारतीय बाजार के लिए यह न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि घरेलू निर्माण क्षेत्र के लिए भी एक बड़ा माइलस्टोन है.
Copyright © 2025 The Samachaar
