पंजाबी सिनेमा से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। वे लंबे समय से ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी से जूझ रहे थे और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी उम्र करीब 65 वर्ष थी।
जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार कल मोहाली के बलौंगी में किया जाएगा। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और लाखों प्रशंसकों में गहरा शोक है।
भल्ला ने 1988 में कॉमेडी शो "छनकटा" से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनका किरदार "चाचा छात्र" लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ। बाद में उन्होंने फिल्मों का रुख किया और ‘मेल करादे रब्बा’, ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘गोलक बुगनी बैंक और बटुआ’, ‘चक दे फट्टे’ और ‘डैडी कूल मुंडे फूल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता।
सिनेमा जगत के अलावा उनका एक मजबूत शैक्षणिक करियर भी रहा। जसविंदर भल्ला ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना से 1982 में बीएससी (ऑनर्स) और 1985 में एमएससी (एक्सटेंशन एजुकेशन) की डिग्री हासिल की। 1989 में उन्होंने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में व्याख्याता के रूप में ज्वाइन किया और बाद में विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने CCSU मेरठ से पीएचडी भी पूरी की थी।
उनका जीवन शिक्षा और कला दोनों क्षेत्रों में प्रेरणा का स्रोत रहा। आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी की दुनिया में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
Copyright © 2025 The Samachaar
