पंजाब सरकार ने राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए 814 मास्टर कैडर शिक्षकों को लेक्चरर के पद पर पदोन्नत किया है। इस फैसले की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी। उन्होंने बताया कि ये पदोन्नतियाँ उन शिक्षकों को दी गई हैं, जिन्होंने वर्षों तक मेहनत और लगन से छात्रों को पढ़ाया है और शिक्षा क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया है।
पंजाबी विषय के 360 शिक्षक
राजनीति विज्ञान के 271
अंग्रेज़ी के 135
वाणिज्य (कॉमर्स) के 40
संस्कृत के 2
ललित कला (Fine Arts) के 1
गृह विज्ञान के 3
और समाजशास्त्र के 2 शिक्षक
हरजोत सिंह बैंस ने सभी शिक्षकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अपने नए पद पर और भी बेहतर तरीके से छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ये शिक्षक अपने अनुभव और ज्ञान से आने वाली पीढ़ियों को न सिर्फ अच्छी शिक्षा देंगे, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी मदद करेंगे।
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार का उद्देश्य पंजाब में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना है, ताकि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और हर शिक्षक को उसका हक और सम्मान। उन्होंने कहा कि इस तरह की पदोन्नतियाँ राज्य में शिक्षकों को प्रोत्साहन देने और शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए लगातार की जाती रहेंगी।
इस फैसले से न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि इससे राज्य की शिक्षा प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी।