कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद किया और उनके शौर्य को नमन किया. कार्यक्रम का आयोजन पंजाब के डायरेक्टरेट ऑफ डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर की ओर से किया गया था, जिसमें पूर्व सैनिकों और अफसरों की मौजूदगी ने समारोह को और गरिमामयी बना दिया.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मौके पर कारगिल युद्ध में शामिल रहे जवानों और अफसरों से संवाद किया, उन्हें प्रशंसा पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. देशभक्ति की धुनों और वीरता की कहानियों से ओतप्रोत इस समारोह में सीएम का भावुक अंदाज़ देखने को मिला.
ਅੱਜ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਵਾਰ ਮੈਮੋਰੀਅਲ ਵਿਖੇ 'ਕਾਰਗਿਲ ਵਿਜੇ ਦਿਵਸ' ਦੇ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਦਿੱਤੀ। ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਸਨਮਾਨਿਤ ਕੀਤਾ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 26, 2025
ਸ਼ਹੀਦ ਸਾਡੇ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਸਰਮਾਇਆ ਹਨ, ਇਨ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਕੁਰਬਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਕਦੇ ਭੁਲਾਇਆ ਨਹੀਂ ਜਾ ਸਕਦਾ। ਸਮੁੱਚਾ ਦੇਸ਼ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਇਸ ਸੂਰਬੀਰਤਾ ਦਾ ਹਮੇਸ਼ਾ ਰਿਣੀ ਰਹੇਗਾ। ਸਾਡੇ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਦੀਆਂ… pic.twitter.com/z0H6gQbKJG
मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि सबसे पहले युद्ध स्मारक पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शहीदों के बलिदान को देश की असली पूंजी बताते हुए कहा कि "कारगिल के रणबांकुरों की वीरता हमेशा प्रेरणा देती रहेगी.कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भाग ले चुके कई पूर्व सैनिक और अफसर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी पूर्व सैनिकों से मुलाकात की, उन्हें प्रशंसा पत्र और मेडल भेंट किए। उन्होंने कहा, "इन वीरों के त्याग के कारण ही आज हम खुले आसमान के नीचे चैन से सांस ले रहे हैं.
शहीदों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युद्ध स्मारक पर रखे एक विशेष रजिस्टर में अपनी भावनाएं अंकित कीं. उन्होंने लिखा कि पंजाब का हर नागरिक देश की सेवा में जुटे जवानों का ऋणी है और राज्य सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी. इस अवसर पर पंजाब पुलिस के बैंड ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे समूचा माहौल देशप्रेम से भर गया. मौजूद लोगों की आंखें नम थीं और हर कोई शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहा था. मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्हें सैल्यूट भी किया और इस पल को अपने जीवन का गर्वपूर्ण क्षण बताया.
Copyright © 2025 The Samachaar
