Logo

पंजाब सीमा पर BSF की बड़ी कामयाबी: 2 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन और 2 ड्रोन बरामद

पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन और दो ड्रोन बरामद किए गए हैं।

👤 Saurabh 22 Jul 2025 05:50 PM

भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रही ड्रग तस्करी के खिलाफ बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ी सफलता पाई है। इस संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और हेरोइन से लदे दो ड्रोन भी पकड़े गए हैं।

फिरोजपुर से तस्कर पकड़े गए:

बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सोमवार रात पंजाब पुलिस के साथ मिलकर फिरोजपुर जिले के दोनमत्तर गांव में छापा मारा गया। इस दौरान दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ये तस्कर मुक्तसर और फिरोजपुर जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से एक डिजिटल तौल मशीन और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि बाकी तस्करी नेटवर्क का पता चल सके।

फाजिल्का में ड्रोन मिला:

बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने दूसरी कार्रवाई फाजिल्का जिले में की। यहां हजारा राम सिंह गांव के पास खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया। इस ड्रोन में करीब 571 ग्राम हेरोइन और 4 ग्लो स्टिक लगी थीं। ये स्टिक ड्रोन को रात में उड़ाने में मदद करती हैं।

अमृतसर सीमा पर दूसरा ड्रोन गिराया गया:

अमृतसर में तैनात बीएसएफ जवानों ने आज सुबह एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी और तुरंत उसे तकनीकी उपायों से रोक दिया। बाद में तलाशी में एक और ड्रोन बरामद किया गया, जिसमें 564 ग्राम हेरोइन बंधी हुई थी। यह ड्रोन मोधे गांव के पास गिरा था।

बीएसएफ की सतर्कता से नाकाम हुई तस्करी:

बीएसएफ ने कहा है कि ये कामयाबी उनकी सतर्कता, पंजाब पुलिस के सहयोग और आधुनिक तकनीकों की वजह से मिली है। पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए ड्रग्स भेजना लगातार एक चुनौती है, लेकिन बीएसएफ पूरी तरह सतर्क है और तस्करों के मंसूबे लगातार फेल कर रही है।