पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज राज्य के किसानों और आम नागरिकों के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इस सिलसिले में उन्होंने अपने सरकारी आवास पर आज सुबह 10 बजे एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. बैठक के बाद सीएम खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को फैसलों की जानकारी देंगे.
सूत्रों की मानें तो आज की बैठक में सबसे बड़ा फोकस राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी "लैंड पूलिंग स्कीम" पर रहने वाला है. इस योजना के माध्यम से सरकार न केवल शहरीकरण को बढ़ावा देना चाहती है, बल्कि किसानों को भी सीधा आर्थिक लाभ पहुंचाने की तैयारी में है.
लैंड पूलिंग स्कीम के तहत सरकार गांवों और कस्बों में किसानों से ज़मीन लेकर उन्हें विकसित करके फिर से एक हिस्सा किसानों को लौटाती है. इसके बदले सरकार उन्हें निश्चित किराया भी देती है. मुख्यमंत्री मान ने पहले ही साफ किया था कि इस योजना के तहत जब तक विकास कार्य शुरू नहीं होते, किसान अपनी जमीन पर खेती जारी रख सकते हैं.
हाल ही में धूरी में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा था इस स्कीम के तहत विकास शुरू होने तक किसान अपनी ज़मीन पर खेती कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें ₹50,000 प्रति एकड़ का किराया दिया जाएगा. सीएम ने यह भी जोड़ा कि सरकार इस राशि को ₹70,000 प्रति एकड़ तक बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। आज की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है.
सरकार ने इस योजना को ज़मीन पर उतारने से पहले गांवों के पंचों और सरपंचों से भी सीधी बातचीत की है. उनकी राय और सुझावों को ध्यान में रखते हुए स्कीम में कुछ संशोधन किए जा सकते हैं। आज की बैठक में इन्हीं बिंदुओं पर चर्चा होनी है. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मीडिया के सामने आकर इन सभी फैसलों की जानकारी देंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर राज्य में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो चुकी है.
1. शहरों का सुव्यवस्थित विस्तार
2. किसानों को नियमित आय
3. अविकसित जमीन का उचित उपयोग
4. राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बढ़ावा