Logo

पंजाब में लैंड पूलिंग पर भगवंत मान का बड़ा बयान: जमीन नहीं ली जाएगी जबरन, विपक्ष फैला रहा है भ्रम

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लैंड पूलिंग योजना को किसानों के हित में बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत किसी की भी जमीन जबरन नहीं ली जाएगी।

👤 Saurabh 21 Jul 2025 07:55 PM

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब सरकार की नई लैंड पूलिंग योजना पूरी तरह किसान-हितैषी और विकास को बढ़ावा देने वाली है। उन्होंने साफ किया कि इस योजना के तहत किसी किसान की जमीन जबरदस्ती नहीं ली जाएगी।

धूरी क्षेत्र के 70 गांवों को 31.30 करोड़ रुपये की विकास ग्रांट देने के बाद उन्होंने जनसभा में कहा कि विपक्ष इस योजना को लेकर झूठ फैला रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है। मान ने कहा कि विपक्षी नेता सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि यह योजना किसानों को फायदा देने के लिए बनाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत वही किसान अपनी जमीन देंगे जो इसके लिए राजी होंगे। कोई भी जमीन जबरदस्ती नहीं ली जाएगी। बदले में किसानों को रिहायशी और व्यावसायिक भूखंड दिए जाएंगे, जिससे उन्हें भविष्य में स्थायी आमदनी का स्रोत मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत बनने वाली कॉलोनियों में दुकानों और अन्य व्यावसायिक संपत्तियों से किसानों को फायदा मिलेगा। यह योजना पंजाब की तरक्की और लोगों की भलाई के लिए है, न कि किसी के नुकसान के लिए।

सीएम भगवंत मान ने भरोसा दिलाया कि योजना पूरी तरह पारदर्शी होगी और हर काम कानून के तहत होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग उन नेताओं को अच्छी तरह पहचानते हैं जिन्होंने पहले भी उन्हें धोखा दिया है। इसलिए अब लोग झूठे प्रचार से गुमराह न हों।