Delhi Saheli Pink Card Yojana: दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना लेकर आ रही है ‘सहेली पिंक कार्ड योजना’। इस योजना के तहत महिलाओं को एक स्पेशल कार्ड दिया जाएगा, जिसकी मदद से वे डीटीसी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। यही नहीं, यह कार्ड दिल्ली मेट्रो और अन्य सरकारी सार्वजनिक परिवहनों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
सरकार का उद्देश्य है कि महिलाओं की यात्रा को और डिजिटल, सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जाए। यह योजना राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड (National Common Mobility Card) पर आधारित होगी।
डीटीसी अधिकारियों के अनुसार, इस कार्ड से न सिर्फ डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि महिलाएं कार्ड को रिचार्ज कराकर मेट्रो में भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगी। इसके अलावा, यह कार्ड रैपिड मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों में भी मान्य होगा।
बसों में कार्ड रीडिंग मशीनें लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। पहले महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए कागज का टिकट दिया जाता था, लेकिन अब एक टैप में यात्रा संभव होगी।
सूत्रों के मुताबिक, इस योजना को भाई दूज तक शुरू किया जा सकता है। इसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देशानुसार इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। योजना की सभी तकनीकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
दिल्ली की बसों में रोजाना लगभग 30 लाख लोग सफर करते हैं, जिनमें से करीब 15 लाख महिलाएं होती हैं। 2019 में सरकार ने महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त की घोषणा की थी, और अब ‘सहेली पिंक कार्ड’ से यह सुविधा और भी आसान व डिजिटल हो जाएगी।
Copyright © 2025 The Samachaar
