एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान गुरुवार को बीच रास्ते से ही वापस दिल्ली लौट आई। यह फ्लाइट AI101 थी, जो दिल्ली से न्यूयॉर्क (JFK) जा रही थी। विमान एक आधुनिक एयरबस A350 था। ईरान के हवाई क्षेत्र (Airspace) के अचानक बंद हो जाने के कारण फ्लाइट को आगे जाने की अनुमति नहीं मिली और सुरक्षा कारणों से विमान को दिल्ली वापस लाया गया।
फ्लाइट ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। यात्रियों और क्रू मेंबर्स को किसी भी तरह का खतरा नहीं हुआ। हालांकि, लैंडिंग के बाद जब विमान रनवे से पार्किंग की ओर टैक्सी कर रहा था, तभी एक तकनीकी घटना हो गई।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, टैक्सी करते समय विमान के दाएं इंजन में एक कार्गो कंटेनर चला गया। इससे इंजन को नुकसान पहुंचा। यह घटना टैक्सीवे N/N4 जंक्शन के पास हुई। घटना के बाद रनवे पर गिरे धातु के टुकड़ों को हटाया गया और विमान को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया गया।
एयर इंडिया ने साफ किया कि यह घटना उड़ान के दौरान नहीं, बल्कि जमीन पर टैक्सी करते समय हुई। एयरलाइन ने बताया कि घना कोहरा होने की वजह से विमान टैक्सी कर रहा था, तभी एक बाहरी वस्तु (Foreign Object) इंजन में चली गई। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पूरी तरह पालन किया गया और यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ।
DGCA ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तर क्षेत्र की जांच एजेंसी DAS (NR) पूरे मामले की तकनीकी जांच कर रही है। फिलहाल विमान को उड़ानों से हटा दिया गया है और जब तक पूरी जांच और मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक विमान सेवा में वापस नहीं आएगा।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विमान के इंजन को क्षतिग्रस्त दिखाया गया। दावा किया गया कि इंजन ने टैक्सी के दौरान कार्गो कंटेनर को खींच लिया था। एयर इंडिया ने इन दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।
एयर इंडिया के पास फिलहाल केवल 6 एयरबस A350 विमान हैं। ये विमान दिल्ली से लंदन, न्यूयॉर्क और नेवार्क जैसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर उड़ान भरते हैं। एक विमान के ग्राउंड होने से इन रूट्स पर फ्लाइट लेट या कैंसिल होने की संभावना बढ़ गई है।
एयर इंडिया ने यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया है कि A350 विमानों की सेवाओं में अस्थायी बाधा आ सकती है। हालांकि, एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि विमान की सुरक्षा और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
इस पूरे घटनाक्रम में राहत की बात यह रही कि कोई भी यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ। सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया और स्थिति को समय रहते काबू में कर लिया गया।
Copyright © 2026 The Samachaar
