बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और रुझानों से राज्य की राजनीति की तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. कुल 243 सीटों में से 236 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं और ये संकेत दे रहे हैं कि राज्य में मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है. शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि इस बार एनडीए गठबंधन मजबूत बढ़त के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रहा है, जबकि महागठबंधन पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है.
रुझानों के मुताबिक एनडीए 190 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं महागठबंधन सिर्फ 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बहुमत का आंकड़ा 122 सीटों का है, ऐसे में एनडीए उससे काफी आगे दिखाई दे रहा है. सुबह 11 बजे तक का ट्रेंड बताता है कि राज्य की सत्ता की चाबी एक बार फिर एनडीए के हाथ में जाती दिख रही है.
वोट शेयर की बात करें तो ये मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है.
वोट शेयर में बीजेपी और आरजेडी के बीच करीबी मुकाबला भले हो, लेकिन सीटों पर एनडीए काफी आगे दिख रहा है.
सुबह 11 बजे तक जो रुझान सामने आए हैं, उनसे एक बात साफ झलकती है—बिहार में एनडीए की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है. महागठबंधन इस बार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है. जदयू और बीजेपी खेमे में बढ़त के साथ खुशी का माहौल है, जबकि विपक्ष में निराशा दिख रही है.
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को संपन्न हुए थे. मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे थे, मगर ताजा रुझानों ने तस्वीर को एकतरफा कर दिया है. चुनावी नतीजे भले अभी पूरी तरह सामने न आए हों, लेकिन रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि एनडीए को भारी जनसमर्थन मिला है.
अगर यही ट्रेंड बरकरार रहता है तो बिहार में अगली सरकार एनडीए की होगी. वोट शेयर में मामूली अंतर के बावजूद सीटों के हिसाब से एनडीए का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है. अब सबकी नजरें अंतिम नतीजों पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
Copyright © 2025 The Samachaar
