भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है। लखनऊ में बुधवार को एक निजी समारोह में यह खास मौका संपन्न हुआ। सगाई समारोह में कुलदीप के परिवार के साथ-साथ रिंकू सिंह जैसे कई क्रिकेटर भी मौजूद रहे।
वंशिका कानपुर के श्याम नगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में एलआईसी (LIC) में कार्यरत हैं। कुलदीप और वंशिका की दोस्ती बचपन से है, जो अब प्यार में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे के जीवनसाथी बनने का फैसला किया।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल खेलने वाले कुलदीप यादव ने यह सगाई बेहद निजी रखी, जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए। सगाई की खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत और फैंस के बीच बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
जहां एक ओर कुलदीप यादव का आईपीएल 2025 का प्रदर्शन औसत रहा, वहीं निजी जिंदगी में उन्होंने एक बड़ी खुशखबरी देकर फैंस का दिल जीत लिया है।
कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुआ था। वे चाइनामैन बॉलिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और टीम इंडिया के लिए कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुके हैं। जल्द ही भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जिसमें कुलदीप यादव भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सगाई के बाद कुलदीप मैदान पर भी दमदार वापसी करते हैं या नहीं। फैंस को उनसे इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद है।
Copyright © 2025 The Samachaar
