WCL Semifinal: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही तूफान मच गया। क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि गुरुवार को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मैदान पर टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन इंडिया चैंपियंस ने स्पष्ट तौर पर खेलने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई है, जबकि भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पुराने रुख को बरकरार रखते हुए कहा कि वे पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेलेंगे। खिलाड़ियों की इस राय के पीछे केवल राजनीति या भावना नहीं, बल्कि एक मजबूत नैतिक स्टैंड है।
इससे पहले भी ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द कर दिया गया था, जब भारतीय टीम और मुख्य प्रायोजक की आपत्ति के बाद आयोजकों को फैसला बदलना पड़ा। सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने साफ कहा था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे।
प्रायोजक ने भी लिया सख्त फैसला
EaseMyTrip, जो कि WCL का मुख्य प्रायोजक है, उसने भी भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल से हटने का ऐलान किया। कंपनी के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने बयान में कहा कि "आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते।" उन्होंने कहा कि कंपनी भारत के साथ खड़ी है और किसी भी ऐसे आयोजन का समर्थन नहीं करेगी जो पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य करने की कोशिश करता हो।
पिट्टी ने यह भी जोड़ा, "कुछ चीजें खेल से ऊपर होती हैं, और राष्ट्र पहले आता है, व्यापार बाद में।"
इंडिया चैंपियंस का सफर
इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरुआत में टीम को दक्षिण अफ्रीका से डीआरएस के जरिए 88 रन की हार मिली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
हालांकि, अब सेमीफाइनल में खेलने से इनकार करने का मतलब है कि भारत की जगह पाकिस्तान को वॉकओवर मिल गया है और वह सीधे फाइनल में पहुंच गया है।
नतीजा?
जहां कुछ लोग भारत के इस फैसले को साहसिक और देशभक्ति से प्रेरित बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे खेल भावना के खिलाफ मान रहे हैं। लेकिन एक बात तो तय है, भारत ने यह दिखा दिया कि क्रिकेट से बड़ा देश का सम्मान है। अब देखना यह है कि WCL फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला किससे होता है और यह मुद्दा आगे क्या मोड़ लेता है।
Copyright © 2025 The Samachaar
