Logo

इंग्लैंड दौरे से पहले गिल-गंभीर का 'स्ट्रेट ड्राइव': प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम बातें साझा कीं।

👤 Saurabh 05 Jun 2025 10:00 PM

भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए 5 जून को रवाना हो रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी। रवाना होने से पहले टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानिए क्या कहा दोनों ने:

गौतम गंभीर ने क्या कहा?

"हजार रन भी जीत की गारंटी नहीं"

गंभीर बोले – “अगर आप टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं तो 20 विकेट लेना जरूरी है। सिर्फ रन बनाने से जीत नहीं मिलती।”

टीम चयन पर

“हम बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे, चाहे वो स्पिन ऑलराउंडर हो या पेस ऑलराउंडर। हमें जीत दिलाने वाले खिलाड़ी चाहिए।”

बुमराह को लेकर अपडेट

गंभीर ने कहा – "जसप्रीत बुमराह कितने मैच खेलेंगे, इसका फैसला सीरीज के बीच में लिया जाएगा। हम उनके वर्कलोड का ध्यान रखेंगे।”

RCB रोड शो पर नाराजगी

गंभीर ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर RCB की आलोचना की। बोले – "मैं 2007 में भी रोड शो के खिलाफ था। सिर्फ एक जीत पर लोगों की जान को खतरे में डालना सही नहीं है।"

करुण नायर और श्रेयस अय्यर पर

"करुण नायर ने इंडिया-ए के लिए दोहरा शतक लगाया है, उन्हें कुछ मैचों में नहीं आंकेंगे। अय्यर के न होने पर बोले – हमें सिर्फ 18 खिलाड़ी ही चुनने थे।"

शुभमन गिल ने क्या कहा?

बुमराह की फिटनेस पर

गिल बोले – “बुमराह टीम में हों तो बढ़िया है, लेकिन हमारे पास और भी अच्छे गेंदबाज हैं जो उनकी गैरमौजूदगी में जिम्मेदारी निभा सकते हैं।”

बैटिंग कॉम्बिनेशन पर

"फिलहाल कुछ तय नहीं किया गया है। इंग्लैंड में 10 दिन का कैंप और इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेंगे, उसके बाद बैटिंग ऑर्डर तय करेंगे।"

निष्कर्ष:

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे को लेकर पूरी तैयारी में है। कप्तान गिल और कोच गंभीर दोनों ने साफ कर दिया कि जीत के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन पर फोकस रहेगा और किसी खिलाड़ी को जल्दबाजी में जज नहीं किया जाएगा।