Aaj Ka Rashifal 6 June, 2025 : शुक्रवार, 6 जून को बन रहा है बुधादित्य योग, जो मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए खास बन गया है. ग्रहों की अनुकूलता से 5 राशियों के लिए खास धन लाभ और करियर ग्रोथ के संकेत हैं.
सरकारी विभाग या किसी बड़े कॉर्पोरेट क्लाइंट के साथ अहम डील फाइनल हो सकती है. टेक्निकल और डिफेंस से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. प्रमोशन के भी योग हैं.
जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई बड़ा काम बनने वाला है. बैंकिंग, बीमा और फाइनेंस वालों को नए क्लाइंट्स से फायदा होगा. पुराने रुके पैसे भी वापस मिल सकते हैं.
मीडिया, PR, मार्केटिंग से जुड़े लोग पूरे दिन व्यस्त रहेंगे, लेकिन मेहनत रंग लाएगी. नई नौकरी या ट्रांसफर की तलाश है तो अच्छी खबर मिल सकती है.
डिजाइनिंग, आर्ट, कंसल्टिंग और रिसर्च सेक्टर से जुड़े लोग कमाल दिखा सकते हैं. फ्रीलांसर्स के लिए नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. टीम लीडरशिप में असर दिखेगा.
काम में कुछ उतार-चढ़ाव संभव हैं लेकिन आपकी काबिलियत आपको निकाल लेगी. अधिकारी आपकी परफॉर्मेंस पर नजर रख सकते हैं. अचानक कोई अच्छा मौका मिल सकता है.
वर्कप्लेस का माहौल थोड़ा चैलेजींग रह सकता है. IT, अकाउंटिंग या लॉ से जुड़े लोग धैर्य रखें. बॉस आपकी सूझबूझ की तारीफ कर सकते हैं.
लीगल, कॉर्पोरेट और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को आज बड़ी डील मिल सकती है. पुराने क्लाइंट्स से फिर से जुड़ सकते हैं. दिन धनवृद्धि के योग लिए हुए है.
बैंकिंग, रिस्क मैनेजमेंट, इंश्योरेंस सेक्टर में करियर बना रहे लोगों के लिए दिन खास है. सीनियर्स से मार्गदर्शन मिलेगा. करियर और पैसे दोनों में तरक्की तय है.
ट्रैवल, एजुकेशन और कंसल्टेंसी से जुड़े व्यवसायों को लाभ हो सकता है. विदेश से डील मिलने की संभावना है. नई योजनाओं पर सोच-समझकर कदम उठाएं.
IT, लॉजिस्टिक्स और एडमिन सेक्टर में थोड़ा संघर्ष रह सकता है. साझेदारी वाले बिजनेस में स्थिरता रखें. निवेश संबंधी फैसलों को अभी टालना बेहतर रहेगा.
डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप सेक्टर के लिए शानदार दिन. सेहत को नजरअंदाज न करें. बॉस और कलीग्स का सपोर्ट मिलेगा.
होटल, हेल्थ या स्पिरिचुअल फील्ड से जुड़े लोग बड़ा फायदा कमा सकते हैं. जोखिम भरे फैसले इस बार काम कर सकते हैं. काम में मन लगाएं और न मौके हाथ आएंगे.