Logo

आ रहा है Motorola Edge 60! 50MP सेल्फी कैमरा और दमदार फीचर्स ने मचाया तहलका, लॉन्च से पहले ही वायरल

Motorola Edge 60: मोटोरोला भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसके कैमरा-केंद्रित फीचर्स को टीज किया है, जिसमें 50MP का रियर और फ्रंट कैमरा शामिल है. फोन में 6.7-इंच का pOLED डिस्प्ले, Dimensity 7300 चिपसेट, और 5200mAh बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग दी गई है. यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है और ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है. भारत में इसकी बिक्री जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

👤 Samachaar Desk 05 Jun 2025 07:59 PM

मोटोरोला एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. कंपनी अपने नए प्रीमियम फोन Motorola Edge 60 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है. इसका टीजर कंपनी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर जारी कर दिया है, जिसमें फोन के जबरदस्त कैमरा फीचर की झलक देखने को मिली है.

दमदार कैमरा सेटअप की झलक

टीजर में “A camera as edgy as you are” टैगलाइन के साथ फोन के कैमरा को हाईलाइट किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मोटोरोला का यह नया फोन कैमरा सेंट्रिक होगा. दूसरी पोस्ट में साफ दिखता है कि फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो इसे फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए आकर्षक ऑप्शन बना सकता है.

ग्लोबल वेरिएंट के फीचर्स की एक झलक

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका Motorola Edge 60 बेहद दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस है. इसमें 6.7 इंच का pOLED क्वॉड कर्ल्ड डिस्प्ले है, जो 10-बिट कलर डेप्थ और Pantone वैलिडेशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले कलर ऐक्युरेसी और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए जाना जाएगा.

प्रोसेसर और कैमरा

फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है, जो फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP मेन लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस मौजूद हैं. फ्रंट में भी 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. यानी फोटो या वीडियो कॉलिंग, हर चीज के लिए बेहतरीन.

Motorola Edge 60 में 5200mAh की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी है. मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ इसका बिल्ड क्वालिटी भी भरोसेमंद है.

कब और कहां मिलेगा?

फोन की लॉन्च डेट अभी आधिकारिक नहीं है, लेकिन अनुमान है कि यह जून के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा. यह Mi.com, Flipkart और Amazon पर सेल के लिए आ सकता है.

अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और कैमरा का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो तो Motorola Edge 60 का इंतजार कीजिए.