Natural Face Serum: आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा स्वस्थ, मुलायम और प्राकृतिक रूप से चमकदार दिखे. बाजार में बहुत से महंगे क्रीम और ट्रीटमेंट्स उपलब्ध हैं, लेकिन अक्सर उनसे अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते. ऐसे में होममेड फेस सीरम एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह न केवल त्वचा को गहराई से नमी देता है, बल्कि एक्ने और सनबर्न जैसी समस्याओं से भी राहत दिला सकता है.
इस सीरम को बनाने के लिए आपको चाहिए:
2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल ले लें.
1 टीस्पून गुलाब जल ले लें.
1 कैप्सूल विटामिन E ले लें.
बनाने की विधि: सबसे पहले एक साफ कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल अच्छी तरह मिलाएं. फिर विटामिन E कैप्सूल को काटकर इसमें डालें और अच्छी तरह मिक्स करें. तैयार मिश्रण को एक छोटे बॉटल में भर लें. इस सीरम का नियमित इस्तेमाल त्वचा को डीप हाइड्रेशन देता है और सूखी त्वचा, सनबर्न और एक्ने जैसी समस्याओं में आराम पहुंचाता है.
त्वचा को नैचुरल ब्राइटनेस देने के लिए विटामिन C से भरपूर ऑरेंज सीरम बहुत उपयोगी है. इसके लिए चाहिए:
1 टेबलस्पून ताजा संतरे का रस
1 टीस्पून एलोवेरा जेल
1 टीस्पून ग्लिसरीन
बनाने की विधि: सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और फिर एयरटाइट बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. नहाने के बाद सुबह चेहरे पर 2–3 बूंद लगाएं. यह सीरम त्वचा को चमकदार बनाता है और उसे पोषण भी देता है.
रात में त्वचा को मॉइस्चराइज और आराम देने के लिए गुलाब-जोजोबा सीरम बहुत अच्छा विकल्प है. इसके लिए चाहिए:
1 टीस्पून जोजोबा ऑयल
1 टीस्पून गुलाब जल
2 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
बनाने की विधि: सभी सामग्री को मिलाकर छोटे ग्लास बॉटल में रखें. रात को फेस क्लीन करने के बाद इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें. यह सीरम त्वचा को मुलायम बनाता है और सूखापन कम करता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
