Blockbuster Film Made Guinness World Record: हिंदी और साउथ इंडियन सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बनती हैं जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो जाती हैं. कुछ फिल्में तो फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं जो इतिहास रच देती हैं. आज हम बात करेंगे एक ऐसी फिल्म की जिसने अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया. खास बात यह है कि इस फिल्म को बनाने के लिए 14 डायरेक्टर और 30 एक्टर्स शामिल थे.
यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 1999 में आई तमिल फिल्म ‘सुयंवरम’ है. इस फिल्म की सबसे अनोखी बात यह है कि इसे केवल 24 घंटे में शूट किया गया. इतना ही नहीं, इस फिल्म को बनाने में 14 डायरेक्टर और 30 कलाकार शामिल थे. इतनी बड़ी टीम और इतनी कम समय में फिल्म को बनाना अपने आप में एक रिकॉर्ड था, जिसकी वजह से इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली.
फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें प्यार, रिश्ते और समाजिक संदेशों का सुंदर मिश्रण देखने को मिलता है. फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा का बेहतरीन मेल था. इसकी बड़ी और स्टार-कास्ट के कारण इसे तमिल सिनेमा का ‘मिनी इंडस्ट्री’ भी कहा जाता है. फिल्म में सुवलक्ष्मी, रंबा, महेश्वरी, विजयकुमार, प्रीता विजयकुमार, प्रभु, रोजा, अब्बास और कस्तूरी जैसे कलाकार शामिल थे.
इस फिल्म को कई मशहूर डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया. इनमें सेलवा, के.एस. रविकुमार, अर्जुन, पी. वासु और सुंदर सी शामिल थे. इतनी बड़ी टीम को एक साथ लाकर फिल्म बनाना आसान काम नहीं था. लेकिन इस चुनौती को फिल्म की टीम ने पूरी मेहनत और योजना के साथ पूरा किया.
फिल्म ने केवल रिकॉर्ड ही नहीं बनाया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया. दर्शकों ने इसे खूब सराहा और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की। यह साबित करता है कि सही योजना, मेहनत और टीमवर्क से केवल 24 घंटे में भी एक सफल फिल्म बनाई जा सकती है.
‘सुयंवरम’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि तमिल सिनेमा का एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट है. इसकी कहानी, स्टार-कास्ट और डायरेक्टर्स का संगम इसे खास बनाता है. 24 घंटे में बनी इस फिल्म ने साबित कर दिया कि सीमित समय में भी अगर मेहनत और समर्पण हो तो कोई भी रिकॉर्ड तोड़ा जा सकता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
