कश्मीर की वादियां हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर खींचती रही हैं. यहां की नदियां, नीला आसमान, बर्फ से ढके पहाड़ और हरियाली से ढके मैदान किसी पेंटिंग से कम नहीं लगते. अब इन नजारों तक पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.
6 जून को देश ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया – चेनाब ब्रिज का उद्घाटन. ये दुनिया का सबसे ऊंचा सिंगल आर्क रेलवे ब्रिज है, जो कश्मीर को भारत के बाकी हिस्सों से सीधा रेलमार्ग के जरिए जोड़ता है. जैसे ही इस पुल से ट्रेन गुजरेगी, हर तरफ की खूबसूरती आपकी आंखों में बस जाएगी.
चेनाब ब्रिज के बनने से न केवल यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पहले जहां सिर्फ कुछ चुनिंदा लोग ही कश्मीर की खास जगहों तक पहुंच पाते थे, अब आम लोग भी रेल के जरिए इन लोकेशंस को एक्सप्लोर कर सकेंगे. इस इलाके में कई ऐसी शानदार जगहें हैं, जो अब आपके अगले ट्रैवल प्लान का हिस्सा बन सकती हैं.
उधमपुर जिले में स्थित पटनीटॉप, जम्मू-कश्मीर का एक जाना-माना टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. घने जंगल, पहाड़ियों के मनोरम दृश्य और खुला आसमान इस जगह को खास बनाते हैं.
यहां एडवेंचर के शौकीनों के लिए स्कीइंग, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और घुड़सवारी जैसी एक्टिविटीज भी हैं. सर्दियों में बर्फ की चादर में लिपटा ये हिल स्टेशन किसी फेयरीटेल से कम नहीं लगता.
जम्मू-कश्मीर का डोडा जिला उन लोगों के लिए आदर्श है जो नेचर के करीब कुछ शांत समय बिताना चाहते हैं. यहां का भाल पादरी और सेओज मेडो जैसे स्थान हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं. यहां की खुली वादियों और पहाड़ों को देखकर ऐसा लगता है जैसे वक्त थम गया हो. साथ ही, यहां का सूफी गांव और माता चंडी का मंदिर इस जगह को आध्यात्मिक स्पर्श भी देते हैं.
भद्रवाह, डोडा का ही एक हिस्सा है, लेकिन इसकी अपनी अलग पहचान है. यहां के प्राकृतिक दृश्य नेचर व्यूर मंदिरों की शांति इसे खास बनाती है.
यहां आप लोकल संस्कृति के साथ-साथ एक अलग तरह की सादगी और सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं. ये जगह उन लोगों के लिए बढ़िया है जो भीड़-भाड़ से दूर रहकर अपने भीतर झांकना चाहते हैं.
कश्मीर से करीब साढ़े तीन घंटे की दूरी पर है वैष्णो देवी मंदिर, जो हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता है. रेल कनेक्टिविटी बढ़ने से अब यहां पहुंचना पहले से ज्यादा आसान होगा.
इसके साथ ही आप शिवखोड़ी भी जा सकते हैं, जहां प्राकृतिक रूप से बनी एक रहस्यमयी गुफा है. यहां मौजूद स्वयंभू शिव प्रतिमाएं भक्तों के लिए बेहद खास मानी जाती हैं. इस रास्ते में दूध गंगा और चिनाब नदी जैसे खूबसूरत दृश्य आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे.
Copyright © 2025 The Samachaar
