अमेरिका के ब्रुकलिन में चल रहे एक हाई-प्रोफाइल केस में OneTaste कंपनी की को-फाउंडर निकोल डेडोन और उनकी सहयोगी रेचेल चेर्विट्ज़ को ज़बरन मज़दूरी और यौन शोषण की साजिश रचने का दोषी पाया गया है.
OneTaste की स्थापना 2004 में San Francisco में हुई थी. कंपनी खुद को एक 'सेक्सुअल वेलनेस एजुकेशन प्लेटफॉर्म' कहती थी, जो लोगों को यौन ट्रॉमा से उबरने और मानसिक-शारीरिक विकास में मदद का दावा करती थी. लेकिन हकीकत बेहद घिनौनी और डरावनी निकली.
अमेरिकी अभियोजन पक्ष के मुताबिक, डेडोन और चेर्विट्ज़ ने कर्मचारियों और कोर्स के प्रतिभागियों को जबरन बिना वेतन काम कराया. उन्हें सेक्सुअल एक्ट्स करने को मजबूर किया गया, खासकर कंपनी के मुख्य निवेशक के साथ. कई महिलाएं सालों तक इस सिस्टम में फंसी रहीं, जहां "हैंडलर्स" के रूप में उनकी ड्यूटी लगी रहती थी.
“खुद की तलाश में आई थीं, लेकिन सब कुछ खो बैठीं” अभियोजन पक्ष ने कहा कि “ये महिलाएं खुद की तलाश में OneTaste आई थीं, लेकिन एक खोखली ज़िंदगी के साथ लौटीं. कई पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस कराया गया जैसे वे किसी कल्ट का हिस्सा हैं. किसी को ग्रुप से बाहर फेंके जाने का डर था, तो किसी को मानसिक रूप से ‘ब्रेनवॉश’ किया गया.
5 हफ्ते चले मुकदमे के बाद जूरी ने दो दिनों की सुनवाई में दोनों को दोषी ठहराया. निकोल डेडोन और रेचेल चेर्विट्ज़ को 20 साल तक की सज़ा हो सकती है. डेडोन की सज़ा 26 सितंबर और चेर्विट्ज़ की 25 सितंबर को तय होगी. दोनों ज़मानत पर रिहा हैं और अपील की योजना बना रही हैं.
डेडोन की वकील जेनिफर बॉन्जीन (जो हार्वे वाइंस्टीन, आर. केली और बिल कॉस्बी का भी बचाव कर चुकी हैं) ने कहा कि “इन महिलाओं के पास अपने शरीर और सोच पर पूरा नियंत्रण था. उस समय वो 'मज़े' कर रही थीं, अब सालों बाद दोष मढ़ रही हैं.डेडोन ने गवाही नहीं दी, जबकि पिछले साल NBC को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह ज़रूर बोलेंगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
