इंदौर की एक आम सी दिखने वाली प्रेम कहानी, मेघालय की वादियों में एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल गई. सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून पर जाने का प्लान बनाया, लेकिन असल में ये हनीमून नहीं बल्कि हत्या की प्लानिंग थी. पीछे छिपा था उसका प्रेमी राज कुशवाहा, जिसके साथ मिलकर उसने एक खतरनाक साजिश रची- 'पति को मार दो, ताकि प्यार की राह में कोई रुकावट न रहे.' जब राजा की सड़ी-गली लाश खाई में मिली, तब शुरू हुई वो जांच जिसने उजागर किया एक सच्चाई, जो रिश्तों और भरोसे दोनों को शर्मसार कर दे.
मेघालय की वादियों में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की लाश जब एक गहरी खाई में सड़ी-गली हालत में मिली, तब पुलिस को शक हुआ कि ये कोई एक्सिडेंट नहीं, बल्कि साजिश है. जैसे-जैसे जांच बढ़ी, कहानी में एक के बाद एक परतें खुलती गईं. और सामने आई एक सनसनीखेज साजिश जिसमें प्रेम, धोखा, और कत्ल सबकुछ था.
इंदौर की सोनम रघुवंशी का अपने ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर राज कुशवाहा से चुपचाप अफेयर चल रहा था। लेकिन परिवार के दबाव में आकर सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद भी राज और सोनम का रिश्ता जारी रहा. पुलिस के मुताबिक, दोनों का मानना था कि 'अगर सोनम विधवा बन जाए तो समाज में कोई उन्हें एक होने से नहीं रोकेगा. इसी विकृत सोच ने जन्म दिया एक खौफनाक प्लान को'
राज कुशवाहा ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स- आकाश, विशाल और आनंद को हायर किया. योजना थी कि हनीमून के बहाने सोनम अपने पति राजा को मेघालय ले जाएगी और वहीं सुनसान जगह पर हत्या कर दी जाएगी. राज इस दौरान शिलॉन्ग नहीं आया, लेकिन फोन के ज़रिए पूरे वक्त प्लान को ऑपरेट करता रहा. सोनम राजा को एक सुनसान सड़क पर ले गई, जहां तेज़धार हथियार से राजा की हत्या कर दी गई.
2 जून को मेघालय पुलिस को राजा की लाश एक खाई में मिली. एसआईटी बनते ही कातिलों को समझ आ गया कि मामला अब हाथ से निकल रहा है. इसके बाद सोनम ने एक्टिंग शुरू की. खुद को किडनैप विक्टिम बताकर एक ढाबे में पहुंची और पुलिस बुलाने को कहा. उसने ढाबा मालिक से कहा कि कुछ लुटेरों ने उसका अपहरण किया और पति की हत्या कर दी. लेकिन पुलिस की तकनीकी निगरानी और सोनम के कॉल रिकॉर्ड ने असली सच्चाई उजागर कर दी.
हत्या के बाद पूरा गैंग शिलॉन्ग से गुवाहाटी भागा, एक दिन वहीं रुका और फिर अलग-अलग दिशाओं में निकल गए. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और टेक्निकल सर्विलांस के ज़रिए सोनम की लोकेशन ट्रैक कर ली. सबसे पहले आरोपी आकाश राजपूत को लालितपुर से गिरफ्तार किया गया. धीरे-धीरे कहानी की परतें खुलने लगीं, और एक बेहद चौंकाने वाली लव-स्टोरी मर्डर में बदल गई.
Copyright © 2025 The Samachaar
