भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ अपनी कप्तानी और शांत स्वभाव के लिए ही नहीं, बल्कि फैंस से जुड़ाव के लिए भी मशहूर हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें उन्होंने एक फैन की बाइक पर साइन किया और फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक में कहा कि “3 लाख की बाइक अब 3 करोड़ की हो गई!”
धोनी इन दिनों रांची स्थित अपने फार्महाउस में समय बिता रहे हैं. इसी दौरान एक फैन अपनी Royal Enfield Interceptor 650 लेकर उनसे मिलने पहुंचा. वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी पहले बाइक की तारीफ करते हैं और फिर लाल रंग की इस रॉयल एनफील्ड के पेट्रोल टैंक पर अपना ऑटोग्राफ दे देते हैं.
जैसे ही धोनी ने साइन किया, फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वीडियो में जाते-जाते धोनी मुस्कुराते हुए फैन से कहते हैं, “चलाकर रिपोर्ट देना.” यही डायलॉग अब सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
धोनी का यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है. अब तक इसे 52 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स कमेंट में लिख रहे हैं —
“कितना किस्मत वाला है वो लड़का जिसने माही से साइन करवाया.” “3 लाख की बाइक अब 3 करोड़ की हो गई.” एमएस धोनी के फैन पेज ने भी वीडियो शेयर करते हुए मजे में लिखा — “Ride with Mahi?”
धोनी के ऑटोमोबाइल कलेक्शन के चर्चे हर जगह हैं. उनके रांची फार्महाउस में विंटेज कारों और सुपरबाइक्स का शानदार गैराज है. उनके कलेक्शन में शामिल हैं:
Kawasaki Ninja H2, Confederate X132 Hellcat, Ducati 1098, Yamaha RD350, Harley Davidson Fatboy, Suzuki Shogun, Norton Jubilee 250 और BSA Goldstar जैसी दुर्लभ बाइक्स. हाल ही में उन्हें विंटेज Rolls-Royce चलाते भी देखा गया था.
Copyright © 2025 The Samachaar
