सोने और चांदी के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं. 15 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,27,500 रुपए के हाई लेवल तक पहुंच गया. अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो अपने शहर के ताजा रेट जानना बेहद जरूरी है.
बुधवार, 15 अक्टूबर को घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. MCX पर 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला सोना 0.52% बढ़त के साथ 1,26,915 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला. सुबह लगभग 11:20 बजे यह 1,26,985 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और बाद में 1,27,500 रुपए के हाई लेवल को टच कर गया.
सोने के साथ-साथ चांदी के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. 5 दिसंबर एक्सपायरी वाली चांदी MCX पर 1,59,800 रुपए प्रति किलो पर ओपन हुई और बाद में 1,61,418 रुपए के अपने हाई लेवल तक पहुँच गई. खबर लिखे जाने तक चांदी 1,60,642 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रही थी. इस उछाल के पीछे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और चांदी की लगातार बढ़ती मांग जिम्मेदार मानी जा रही है.
त्योहारी सीजन और दिवाली के समय लोग सोना खरीदने को शुभ मानते हैं. 24 कैरेट गोल्ड निवेश के लिए बेहतर माना जाता है, जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट का इस्तेमाल गहनों में होता है. लेकिन लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण आम लोगों के लिए सोना और चांदी खरीदना मुश्किल हो गया है.
इसलिए अगर आप निवेश या खरीदारी का विचार कर रहे हैं, तो आज ही अपने शहर के ताजा रेट देखकर ही फैसला लें.
Copyright © 2025 The Samachaar
