बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. प्रेमानंद महाराज की तबीयत कुछ समय पहले बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनके भक्त चिंतित थे. हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार आया है और इस अवसर पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनके आश्रम श्री राधा हित केलि कुंज पहुंचे.
मुलाकात के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनकी सेहत का हालचाल जाना. प्रेमानंद महाराज ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा भगवत ज्ञान का प्रचार-प्रसार लोगों को भगवान से जोड़ने का महत्वपूर्ण काम कर रहा है. इस मुलाकात में यह भी चर्चा हुई कि धीरेंद्र शास्त्री वृंदावन में कब तक ठहरेंगे.
मुलाकात के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वे सनातन एकता यात्रा के तहत दिल्ली से वृंदावन पैदल यात्रा करेंगे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को भगवत ज्ञान और आध्यात्मिक शिक्षा से जोड़ना है. प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद यह यात्रा 7 से 16 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान वे अधिक से अधिक लोगों को इस पवित्र यात्रा में शामिल करने का प्रयास करेंगे.
धीरेंद्र शास्त्री का यह वृंदावन दौरा सार्वजनिक नहीं था, लेकिन जैसे ही लोगों को उनके आने की खबर लगी, आश्रम के बाहर बड़ी संख्या में उनके अनुयायियों की भीड़ जमा हो गई. श्रद्धालुओं ने उनकी यात्रा और स्वास्थ्य के बारे में जानने की इच्छा जताई.
इससे एक दिन पहले कथावाचक श्री पुण्डरीक गोस्वामी और उनकी पत्नी भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए उनके आश्रम पहुंचे थे. उन्होंने महाराज जी से मिलकर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली और आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस प्रकार, प्रेमानंद महाराज और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह मुलाकात न केवल आध्यात्मिक महत्व रखती है, बल्कि आगामी सनातन एकता यात्रा के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है.
Copyright © 2025 The Samachaar
