Hina Khan Net Worth : टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ रिएलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं. हालांकि इससे पहले हिना काफी समय तक किसी टीवी शो या फिल्म में दिखाई नहीं दीं. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठता है – आखिर बिना टीवी या फिल्मों में काम किए हिना खान इतनी शानदार जिंदगी कैसे जी रही हैं? आइए जानते हैं कि हिना किन रास्तों से कमाई करती हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है.
हिना खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम तब रखा जब वो कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं. उनका पहला टीवी शो था 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था. ये किरदार इतना फेमस हुआ कि आज भी लोग उन्हें अक्षरा के नाम से पहचानते हैं.
इस शो ने हिना को घर-घर में पहचान दिलाई और उन्होंने इसी शो के जरिए नेम, फेम और पैसा सब कुछ हासिल किया.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बाद हिना ने थोड़े वक्त के लिए टीवी से ब्रेक लिया, लेकिन फिर वापसी धमाकेदार की. उन्होंने 'बिग बॉस', 'खतरों के खिलाड़ी', 'नागिन', और 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे हिट शोज में काम किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना खान एक एपिसोड के लिए करीब 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं, जिससे यह साफ है कि वह टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.