टीवी से दूरी के बाद भी हिना खान कैसे करती हैं करोड़ों की कमाई? पति से ज्यादा अमीर

Hina Khan Net Worth : हिना खान बिना टीवी शो किए भी करोड़ों कमाती हैं. वह ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया और प्रमोशन से हर महीने 30 लाख से ज्यादा कमाती हैं.

feature

Hina Khan Net Worth : टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ रिएलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं. हालांकि इससे पहले हिना काफी समय तक किसी टीवी शो या फिल्म में दिखाई नहीं दीं. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठता है – आखिर बिना टीवी या फिल्मों में काम किए हिना खान इतनी शानदार जिंदगी कैसे जी रही हैं? आइए जानते हैं कि हिना किन रास्तों से कमाई करती हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है.

कॉलेज के दिनों से एक्टिंग करियर की शुरुआत

हिना खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम तब रखा जब वो कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं. उनका पहला टीवी शो था 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था. ये किरदार इतना फेमस हुआ कि आज भी लोग उन्हें अक्षरा के नाम से पहचानते हैं.

इस शो ने हिना को घर-घर में पहचान दिलाई और उन्होंने इसी शो के जरिए नेम, फेम और पैसा सब कुछ हासिल किया.

टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बाद हिना ने थोड़े वक्त के लिए टीवी से ब्रेक लिया, लेकिन फिर वापसी धमाकेदार की. उन्होंने 'बिग बॉस', 'खतरों के खिलाड़ी', 'नागिन', और 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे हिट शोज में काम किया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना खान एक एपिसोड के लिए करीब 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं, जिससे यह साफ है कि वह टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.


बिना एक्टिंग किए होती है मोटी कमाई

हिना सिर्फ टीवी सीरियल्स तक सीमित नहीं हैं. जब वो एक्टिंग प्रोजेक्ट्स नहीं कर रहीं होतीं, तब भी स्टेज शोज, म्यूजिक एल्बम, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से मोटी कमाई करती हैं.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए हिना 7 से 8 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. यूट्यूब प्रमोशन के लिए वह 9 से 10 लाख रुपये तक लेती हैं. एक अनुमान के मुताबिक, हिना खान हर महीने 32 से 35 लाख रुपये तक कमा लेती हैं.

हिना खान की नेट वर्थ और पति से तुलना

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिना खान की कुल नेट वर्थ करीब 50 करोड़ रुपये है. वहीं उनके पति रॉकी जायसवाल की नेट वर्थ करीब 6 से 7 करोड़ रुपये बताई जाती है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि हिना अपने पति से कहीं ज्यादा अमीर हैं और यह उन्होंने अपने दम पर कमाया है - बिना किसी बड़े प्रोजेक्ट या टीवी शो में लगातार नजर आए.