Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ इस साल के आखिरी हफ्ते में लोगों के सामने आने वाली है. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी. टीजर इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है और इसके गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी एक रोमांटिक कॉमेडी है. इसका निर्देशन समीर विदवंस ने किया है. इससे पहले वे कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में काम कर चुके हैं, जिसने सिनेमाघरों में ठीक-ठाक कमाई की थी. इसी वजह से लोगों में इस नई फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.
हाल ही के एक कार्यक्रम में अनन्या पांडे ने कहा कि वह चाहती हैं कि थिएटर में उनकी कोई ऐसी फिल्म आए जो बड़ी कमाई करे. उनके मुताबिक, इस फिल्म से उन्हें ऐसी उम्मीद है.
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, इस फिल्म को बनाने में लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ये बजट रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के हिसाब से बड़ा माना जा रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद ये फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को करीब 50 करोड़ रुपये मिले हैं. अगर यह आंकड़ा सही है, तो फिल्म के कुल बजट का बड़ा हिस्सा उनकी फीस पर खर्च हुआ है. हालांकि न तो मेकर्स और न ही कार्तिक ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है.
खबरों के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से किसी एक्टर को इतनी बड़ी रकम पहले रणबीर कपूर को मिली थीय उस तुलना में कार्तिक की यह फीस काफ़ी उल्लेखनीय मानी जा रही है. ‘भूलभुलैया 3’ और ‘चंदू चैंपियन’ के बाद कार्तिक की लोकप्रियता और मार्केट वैल्यू बढ़ी है. इसी वजह से उन्हें धर्मा प्रोडक्शंस की दो और फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला है, जिनमें से एक का नाम ‘नागजिला’ बताया जा रहा है.
Copyright © 2025 The Samachaar
