देश में चुनावी प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली आयोजित कर अपने आंदोलन को तेज कर दिया. इस रैली के जरिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी व्यवस्था के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की जा रही है. पार्टी नेताओं का दावा है कि मतदाता सूची में गड़बड़ियों और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर बड़े पैमाने पर वोट चोरी की जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है.
रैली में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और देशभर से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया. खास बात यह रही कि महिलाओं की भागीदारी बड़ी संख्या में देखने को मिली, जिससे रैली को एक जनआंदोलन का रूप मिला.
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि SIR के नाम पर मतदाता सूचियों से लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया के दौरान अब तक 48 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत हो चुकी है, जो इस पूरी व्यवस्था की गंभीरता को दर्शाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह प्रक्रिया इतनी संवेदनशील थी, तो इसे जल्दबाजी में क्यों लागू किया गया और लोगों के नाम बिना ठोस कारण क्यों काटे जा रहे हैं.
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि रामलीला मैदान में हो रही यह रैली केवल एक पार्टी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में उठ रही यह आवाज 144 करोड़ भारतीयों की आवाज है. उनका कहना था कि अगर वोट का अधिकार कमजोर किया गया, तो संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में पड़ जाएंगे, जिसका असर आम नागरिक के जीवन पर पड़ेगा.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन मौजूदा हालात लोगों के भरोसे को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह चुनावी प्रक्रिया में बदलाव किए गए, उससे निष्पक्षता पर संदेह पैदा हुआ है. उनके मुताबिक, यह लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सबसे बड़ा हमला है.
#WATCH | दिल्ली: SIR के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "...ये जो रैली है यह प्रजातंत्र की आवाज है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जु खरगे के नेतृत्व में जो हुंकार उठेगी ये केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि इस… pic.twitter.com/uhx8d7hmmk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2025
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि वोट का अधिकार स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं की सबसे बड़ी देन है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस ताकत को कमजोर करना चाहती है. गोगोई ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि वे सड़क से संसद तक वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं.
रैली में महिला कांग्रेस की मजबूत भागीदारी ने माहौल को और धारदार बना दिया. राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष सागरिका सिंह ने इसे राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक रैली बताया. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष किरण सिंह ने कहा कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए राहुल गांधी के समर्थन में खड़ी हैं.
कुल मिलाकर, रामलीला मैदान की यह रैली कांग्रेस की ओर से यह संदेश देने की कोशिश रही कि वोट और संविधान की रक्षा के लिए पार्टी किसी भी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार है.
Copyright © 2025 The Samachaar
