The Great Indian Kapil Show : राजनीति और बॉलीवुड की यह जोड़ी जब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सेट पर पहुंची, तो सिर्फ हंसी-मजाक ही नहीं हुआ, बल्कि सामने आई ऐसी पर्सनल बातें जो फैंस को अब तक नहीं पता थीं. कपिल शर्मा के शो पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी के बाद की जिंदगी, घरेलू रस्में और एक मजेदार हलवा एपिसोड शेयर किया - जिसमें प्यार था, ड्रामा था और हलकी-फुल्की नोंकझोंक भी.
परिणीति चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्हें शादी की पहली रसोई जैसी किसी रस्म का बिल्कुल अंदाजा नहीं था. उन्होंने हंसते हुए बताया, “मुझे तो ये भी नहीं पता था कि टोस्ट कैसे बनाते हैं! हलवा बनाने के लिए मुझे गूगल करना पड़ा.” बाद में उन्होंने अपनी सास की मदद से हलवा तैयार किया और इसे खास शाम के लिए बचाकर रखा, ताकि राघव को खिलाकर सरप्राइज कर सकें. उन्हें लगा यह पल बहुत रोमांटिक होगा.
हालांकि परिणीति की प्लानिंग जैसी उम्मीद थी, वैसी निकली नहीं. राघव ने हलवा खाया, लेकिन कोई रिएक्शन नहीं दिया. जब परिणीति को ज्यादा देर तक प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो राघव ने कहा, "ये तो मां वाला हलवा है, मैंने जाकर उन्हें ही धन्यवाद कह दिया!" राघव ने चुटकी लेते हुए कहा, "नकल में भी अक्ल चाहिए, थोड़ा फ्लेवर तो बदल देतीं!" इस पर परिणीति नाराज नहीं हुईं, लेकिन मजाक में बोल पड़ीं, “अब तुम्हारे लिए कभी हलवा नहीं बनाऊंगी!”
बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने जब पूछा कि क्या राघव घरेलू कामों में हाथ बंटाते हैं, तो राघव ने एक मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा, "एक दिन मैंने देखा कि मेरी मां और परिणीति मिलकर किचन सजा रही थीं और मुझे लगा अब ये दोनों मिलकर किचन को मिनी स्टूडियो में बदल देंगी.”
View this post on Instagram
A post shared by @parineetichopra
शो में दिखी एक प्यारी झलक
परिणीति और राघव की यह दिलचस्प बातचीत न सिर्फ उनकी केमिस्ट्री को सामने लाती है, बल्कि शादी के बाद की हल्की-फुल्की जद्दोजहद को भी मजेदार अंदाज में दिखाती है जो किसी भी न्यूली मैरिड कपल को रिलेटेबल लगेगी.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
