टीवी एक्ट्रेस माही विज अब भले ही छोटे पर्दे से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने तीनों बच्चों के साथ एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें सिर्फ मस्ती नहीं, बल्कि एक गहरा सामाजिक संदेश भी छिपा था.
माही विज ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके बेटे और दोनों बेटियां एक गाने पर लिपसिंक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत उनके बेटे से होती है, जो कैमरे के सामने एक्टिंग करता है. इसके बाद उनकी दोनों बेटियां स्क्रीन पर आती हैं और अंत में माही खुद आकर अपने बच्चों को गले लगाती हैं. यह दृश्य जितना प्यारा है, उतना ही इमोश्नल भी.
इस वीडियो के साथ माही विज ने एक शानदार कैप्शन लिखा- "बचपन से ही बच्चों को संस्कार दो, उन्हें भेदभाव मत सिखाओ. प्यार करना और इज्जत देना सिखाओ. इंसानियत, धर्म और अच्छे कर्म की राह पर आगे बढ़ाओ." उनका ये संदेश आज के समाज में बच्चों की परवरिश को लेकर एक महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करता है.
माही के इस वीडियो और उनके कैप्शन को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, "बेस्ट फैमिली!", तो दूसरे ने उन्हें "सुपर मॉम" कहकर सम्मानित किया. माही विज को न केवल एक्ट्रेस के तौर पर, बल्कि एक जिम्मेदार मां के रूप में भी लोग सराह रहे हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)
एक्टिंग से फेमिली फोकस तक का सफर
माही विज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और 'लागी तुझसे लगन' में नकुशा के किरदार से उन्हें पहचान मिली. ‘बालिका वधू’ जैसे शो में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं. साल 2019 में बेटी तारा के जन्म के बाद माही ने एक्टिंग से दूरी बना ली और परिवार पर फोकस किया.
माही विज और उनके पति जय भानुशाली ने 2011 में शादी की थी. 2017 में उन्होंने राजवीर और खुशी नाम के दो बच्चों को फॉस्टर पैरेंट्स के रूप में अपनाया और 2019 में आईवीएफ के जरिए अपनी बेटी तारा का स्वागत किया. ये परिवार आज सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा है.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
