Ravi Kishan Films : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन का नाम सिर्फ यूपी-बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनका जलवा कमाल का है. लेकिन क्या आपको पता है कि रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा में कदम कब रखा था?
17 जुलाई 1969 को जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में जन्मे रवि किशन ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में बॉलीवुड फिल्म ‘पितांबर’ से की थी. हालांकि, उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू 2003 में फिल्म ‘सईयां हमार’ से किया. इस फिल्म ने उन्हें भोजपुरी का सुपरस्टार बना दिया. आज, अपने 56वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी पांच बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों के बारे में.
राजकुमार पी. पांडे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रवि किशन के साथ पवन सिंह, मोनालिसा और रानी चटर्जी नजर आए थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और रवि किशन की लोकप्रियता को नई ऊंचाई पर ले गई.
जगदीश सी. शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. मोनालिसा इस फिल्म में लीड रोल में थीं. यह भोजपुरी सिनेमा की हिट फिल्मों में से एक है.
इस रोमांटिक फिल्म में रवि किशन के साथ पाखी हेगड़े ने स्क्रीन शेयर की. फिल्म को यूपी-बिहार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह गानों और डायलॉग्स की वजह से आज भी याद की जाती है.
इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में रवि किशन के साथ सिकंदर खरबंदा और अरुणा ईरानी नजर आए. फिल्म की खासियत थी राखी सावंत का हिट आइटम नंबर, जिसने फिल्म की पॉपुलैरिटी और बढ़ा दी.
बबलू सोनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म देशभक्ति और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण थी. इसी फिल्म से अक्षरा सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया. रवि किशन के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
रवि किशन न केवल एक्टर बल्कि बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं. भोजपुरी सिनेमा में उनका योगदान उन्हें इंडस्ट्री का सुपरस्टार बनाता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
