बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 89 साल की उम्र में भी अपनी ऊर्जा और सादगी के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कुछ महीनों से कमजोर चल रही है. सोमवार सुबह उनके घर के बाहर अचानक एंबुलेंस दिखाई देने के बाद एक बार फिर फैन्स की चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
24 नवंबर की सुबह जब धर्मेंद्र के घर के बाहर सिक्योरिटी के बीच एक एंबुलेंस खड़ी दिखाई दी, तो आसपास मौजूद लोगों के बीच हलचल मच गई. तस्वीरें और वीडियो कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन फैल गए, और फैन्स में यह सवाल उठने लगा कि आखिर दिग्गज कलाकार की तबीयत फिर से क्यों बिगड़ गई?
हालांकि अभी तक परिवार की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन एंबुलेंस की मौजूदगी ने चिंता बढ़ा दी है. लोग इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि यह सिर्फ नियमित चेकअप के लिए हो और कुछ गंभीर न हो.
धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता नई नहीं है. कुछ दिन पहले, 10 नवंबर को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. उन्हें तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त उनकी स्थिति थोड़ी गंभीर थी, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी और इलाज के बाद दो दिन में ही उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
घर लौटने के बाद से ही परिवार उनके खान-पान, दवाइयों और रेस्ट पर खास ध्यान दे रहा है. धर्मेंद्र पहले भी कई बार अपनी हेल्थ को लेकर जागरूकता दिखा चुके हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर व्यायाम करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं.
धर्मेंद्र की बढ़ती उम्र को देखते हुए उनकी हेल्थ को लेकर अफवाहें तेजी से फैल जाती हैं. हाल ही में भी उनकी सेहत को लेकर कई फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन खबरों से नाराज होकर धर्मेंद्र के परिवार ने लोगों से अपील की थी कि बिना पुष्टि के ऐसी बातें न फैलाएं, क्योंकि इससे फैंस में बेवजह घबराहट होती है और परिवार भी परेशान होता है.
दिग्गज कलाकार के चाहने वालों की फिक्र साफ दिखाई देती है. एंबुलेंस की तस्वीरें वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर “Get Well Soon Dharmendra Ji” जैसे मैसेज पोस्ट करने शुरू कर दिए. हजारों फैन्स उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं.
धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के उन सितारों में से हैं जिन्होंने दशकों तक अपने अभिनय, सादगी और मेहनत से लोगों के दिल जीते हैं. ऐसे में स्वाभाविक है कि उनकी सेहत की छोटी सी खबर भी सभी को भावुक कर देती है.
फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है कि एंबुलेंस किस वजह से पहुंची थी. उम्मीद यही है कि यह सिर्फ एक नियमित मेडिकल चेकअप रहा हो और उनकी तबीयत स्थिर हो. जब तक आधिकारिक अपडेट नहीं आता, फैंस और मीडिया दोनों को संयम बनाए रखना चाहिए.
Copyright © 2025 The Samachaar
