बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में अपनी बेटी दुआ का चेहरा दिखाने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दिवाली के मौके पर शेयर की गई इन प्यारी तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. जहां फैन्स दुआ पर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दावा किया है कि उनकी बेटी दीपिका और रणवीर की बेटी से हूबहू मिलती-जुलती है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रेयशी देबनाथ गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपने पति, बेटी डेजी और दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ की तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर लिखा- ये दोनों इतने एक जैसे कैसे दिख सकते हैं? एक पल को तो लगा ये मेरी डेजी ही है! क्या किसी और को भी ये समानता दिखी?”
श्रेयशी की इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान तुरंत खींच लिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
श्रेयशी की इस पोस्ट पर नेटिजन्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ यूजर्स ने कहा कि दोनों बच्चों में सच में थोड़ी समानता है, जबकि कई लोगों ने इसे “पब्लिसिटी स्टंट” बताया. एक यूजर ने कमेंट किया - जब मैंने दीपिका और रणवीर की बेटी की तस्वीर देखी, तो मुझे भी लगा वो किसी जानी-पहचानी लग रही हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इन्फ्लुएंसर की आलोचना करते हुए लिखा - दोनों बच्चे अपने-अपने तरीके से खूबसूरत हैं, लेकिन बिल्कुल एक जैसे नहीं. एक अन्य यूजर ने कहा - किसी सेलिब्रिटी के बच्चे से अपने बच्चे की तुलना करना गलत है. हर बच्चा अपनी पहचान में खास होता है.
View this post on Instagram
A post shared by Shreyashi Debnath Gupta (@shreyashidebnathofficial)
फैन्स के लिए दीपिका और रणवीर का दिवाली गिफ्ट
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस साल दिवाली के अवसर पर अपनी बेटी दुआ का चेहरा पहली बार दुनिया के सामने दिखाया. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारी-सी फैमिली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा - दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. इन तस्वीरों में दीपिका और रणवीर पारंपरिक कपड़ों में नजर आए और उनकी गोद में नन्ही दुआ सबका दिल जीतती दिखी.
सोशल मीडिया पर दुआ की क्यूटनेस का जलवा
दीपिका और रणवीर की बेटी दुआ की तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने लिखा - बिलकुल मॉम की तरह एलिगेंट, तो किसी ने कहा रणवीर की मुस्कान दुआ में झलकती है.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
