CBSE 10वीं रिजल्ट घोषित, जानिए किन छात्रों ने तोड़े रिकॉर्ड, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 13 मई 2025, को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.

feature

13 मई मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. हर बार कि तरह इस बार भी लड़कियां दंगल में नाम रोशन करनी हुई नजर आई. 

लिंक में क्लिक कर डरेक्ट देखें अपना रिजल्ट

CBSE रिजल्ट 2025 कहां देखें?

छात्र अपने बोर्ड परीक्षा के नतीजे नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं- CBSE 12th Result 2025 Direct Link

कक्षा 10वीं का परिणाम- कुल पास प्रतिशत: 93.66%, जिसमें से लड़कियां: 95.00% लड़के: 92.63%. 

कक्षा 12 की बात करें तो- कुल पास प्रतिशत: 88.39%.  CBSE 10वीं रिजल्ट घोषित, जानिए किन छात्रों ने तोड़े रिकॉर्ड, ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट, लड़कियां: 91.25%, लड़के: 85.31%

इस साल का रिकार्ड

CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में 45,516 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज़्यादा नंबर लाए हैं. यह कुल परीक्षार्थियों का 1.92% है. वहीं, 90% से अधिक स्कोर करने वालों की संख्या 1,99,944 रही, जो कुल का 8.43% बनती है. ये आंकड़े देशभर में मेधावी छात्रों की मजबूत उपस्थिति को दर्शाते हैं. इस साल 1,41,353 छात्रों को कंपार्टमेंट की श्रेणी में डाला गया है, जो कुल परीक्षार्थियों का 5.96% है. यह आंकड़ा 2024 के 5.91% से थोड़ा अधिक है. इससे साफ है कि अभी भी ऐसे छात्रों के लिए सपोर्ट सिस्टम मज़बूत करने की ज़रूरत है जो किसी एक या दो विषयों में पिछड़ जाते हैं.

CBSE द्वारा जारी की गई 10वीं की मार्कशीट में निम्नलिखित जानकारी दी जाती है-

परीक्षा का नाम

बोर्ड का नाम (CBSE)

छात्र का नाम

रोल नंबर

जन्मतिथि

माता-पिता के नाम

विषयों के नाम और कोड

थ्योरी और प्रैक्टिकल के अंक

दिल्ली रीजन का जलवा, पास प्रतिशत 95.14%

CBSE 10वीं रिजल्ट 2025 में दिल्ली रीजन का प्रदर्शन शानदार रहा है. दिल्ली रीजन का कुल पास प्रतिशत 95.14% रहा. इनमें दिल्ली वेस्ट 95.24% के साथ टॉप पर रहा जबकि दिल्ली ईस्ट 95.07% के पास प्रतिशत के साथ करीब रहा. यह दिल्ली के शिक्षा स्तर की मजबूती को दर्शाता है.

संबंधित ख़बरें