आज का राशिफल 5 जुलाई 2025 : 5 जुलाई 2025 का दिन खास है क्योंकि ग्रहों की स्थिति आज कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव ला सकती है. शुक्र वृषभ में है, सूर्य और गुरु मिथुन में, बुध कर्क में, मंगल और केतु सिंह राशि में, चंद्रमा तुला राशि में, राहु कुंभ में और शनि मीन में गोचर कर रहे हैं. इन ज्योतिषीय परिवर्तनों का सीधा असर आपके स्वभाव, सेहत, रिश्तों और कार्यक्षेत्र पर दिखेगा.
जीवन में उमंग और उत्साह रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय प्रसन्नता लेकर आएगा. प्रेम और संतान से जुड़ी स्थिति बेहद सकारात्मक रहेगी.
बुजुर्गों का आशीर्वाद और ज्ञान की प्राप्ति होगी. छोटे-मोटे झंझटों के बावजूद स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. प्रेम व संतान के साथ व्यापार भी संतोषजनक रहेगा.
शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य के लिहाज से दिन उत्तम है. भावुकता में बहकर निर्णय लेने से बचें. उपाय: काली जी को प्रणाम करें.
भूमि-भवन की खरीददारी हो सकती है. पारिवारिक खुशी के साथ हल्की-फुल्की कलह भी हो सकती है. उपाय: लाल वस्तु पास रखें.
जो योजनाएं आपने बनाई हैं, उन्हें अमल में लाने का समय है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार में सफलता के संकेत हैं. उपाय: काली जी को प्रणाम करें.
कौटुंबिक और आर्थिक सुख मिलेगा. अनावश्यक खर्च से बचें. जुबान पर कंट्रोल रखें. उपाय: हरी वस्तु साथ रखें.
आकर्षण बढ़ेगा, मनचाही चीजें मिलेंगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार सभी क्षेत्रों में अनुकूलता रहेगी. उपाय: शनि देव को प्रणाम करें.
मानसिक तनाव और खर्च अधिक हो सकता है. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. उपाय: पीली वस्तु पास रखें.
रुके हुए धन की प्राप्ति होगी, आर्थिक मसले सुलझेंगे. यात्रा भी हो सकती है. उपाय: काली जी को प्रणाम करें.
व्यवसायिक सफलता के साथ उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा. प्रेम, संतान और स्वास्थ्य सभी ठीक. उपाय: काली जी को प्रणाम करें.
रोजगार में सफलता मिलेगी. सभी बाधाएं दूर होंगी. उपाय: सफेद वस्तु पास रखें.
दुर्घटना के योग बन रहे हैं. बच्चों की सेहत का ध्यान रखें. प्रेम और व्यापार में मध्यम स्थिति. उपाय: काली जी को सफेद वस्तु अर्पित करें.