Logo

EU का सबसे बड़ा एक्शन! एलन मस्क पर लगा करोड़ का जुर्माना, जानें किस गलती पर गिरी गाज..!

EU ने एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म पर डिजिटल नियम तोड़ने के आरोप में 1,080 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. ब्लू टिक डिज़ाइन, विज्ञापन डाटाबेस और रिसर्च डेटा एक्सेस में बड़ी कमियां पाई गईं.

👤 Samachaar Desk 06 Dec 2025 07:30 PM

यूरोपीय संघ (EU) ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कड़ी कार्रवाई की है. डिजिटल नियमों का पालन न करने पर EU ने X पर 120 मिलियन यूरो (लगभग 1,080 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है. आयोग के मुताबिक प्लेटफॉर्म ने पारदर्शिता और यूजर सुरक्षा से जुड़े बड़े नियमों को तोड़ा है, जिससे लोग गुमराह हो सकते थे.

Digital Services Act क्या कहता है?

EU का नया डिजिटल कानून Digital Services Act (DSA) यह सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सुरक्षित रहें. DSA के मुताबिक: यूजर्स को गलत सूचना और स्कैम से बचाया जाए, प्लेटफॉर्म पारदर्शी रहें और विज्ञापनों और ब्लू टिक जैसी सेवाओं की साफ जानकारी दी जाए. EU का आरोप है कि X इन नियमों का पालन नहीं कर पाया, इसलिए उस पर भारी जुर्माना लगाया गया.

ब्लू टिक डिजाइन पर उठे सवाल

EU ने कहा कि X का ब्लू चेकमार्क ऐसा दिखता है कि वह असली और नकली अकाउंट्स में फर्क को छिपा सकता है. ये डिजाइन यूजर्स को भ्रमित कर सकता है, स्कैम और फर्जी अकाउंट्स को बढ़ावा देता है और मैनीपुलेशन का खतरा बढ़ाता है. आयोग ने इसे “धोखा देने वाला डिजाइन” बताया.

विज्ञापन डाटाबेस में पारदर्शिता की कमी

EU नियमों के अनुसार हर प्लेटफॉर्म को अपने विज्ञापनों का पूरा डाटा उपलब्ध कराना चाहिए. इसमें जानकारी हो विज्ञापन किसने दिया किसके लिए दिखाया गया. उसका उद्देश्य क्या था. लेकिन जांच के दौरान यह पाया गया कि X का विज्ञापन डाटाबेस: देर से खुलता है, अधूरी जानकारी देता है और गलत विज्ञापनों की पहचान करना मुश्किल बना देता है. इससे शोध और जांच प्रभावित होती है.

रिसर्चर्स के डेटा एक्सेस पर भी रोक

EU ने ये भी कहा कि X ने रिसर्चर्स को डेटा तक पहुंचने में “अनावश्यक अड़चनें” पैदा कीं. ये कदम: पारदर्शिता के खिलाफ है, सार्वजनिक हित से समझौता करता है. EU के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि गलत जानकारी, विज्ञापन छिपाना और रिसर्च बाधित करना यूरोपीय डिजिटल कानूनों में स्वीकार्य नहीं है.