Logo

Bigg Boss winners Prize Money: 18 सीजन्स की प्राइज मनी देखकर चौंक जाएंगे, बिग बॉस विनर्स को मिली इतनी-इतनी रकम!

Bigg Boss winners Prize Money: 'बिग बॉस 19' का फ़िनाले 7 दिसंबर को होगा. इस बार 5 फाइनलिस्ट ट्रॉफी के लिए मुकाबले में हैं. शुरुआत के सीजन्स में विनर को 1 करोड़ मिलता था, लेकिन अब प्राइज मनी घटकर 50 लाख रह गई है.

👤 Samachaar Desk 06 Dec 2025 07:56 PM

Bigg Boss winners Prize Money: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने जा रहा है. बस एक दिन बाद यह साफ हो जाएगा कि इस बार ट्रॉफी किसके हिस्से में जाती है. फिनाले में पहुंचे पांच कंटेस्टेंट- गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

इस बार शो की ट्रॉफी अपने डिजाइन के कारण काफी चर्चा में है. लेकिन विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी की बात करें तो कई फैन्स हैरान हैं, क्योंकि शुरुआत से लेकर अब तक जीत की रकम लगातार कम होती दिख रही है.

क्या आप जानते हैं? प्राइज मनी में लगातार कमी आई है

बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता को 1 करोड़ रुपये मिले थे. शुरुआत के पांचों सीजन में विनर की रकम यही रही. लेकिन इसके बाद से प्राइज मनी धीरे-धीरे कम होती गई. कई सीजन ऐसे भी रहे, जिनमें विजेता को 50 लाख से भी कम राशि मिली. अब माना जा रहा है कि बिग बॉस 19 के विजेता को भी 50 लाख रुपये ही मिलेंगे.

अब तक के सभी 18 विजेताओं की प्राइज मनी

बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था, जिसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इसके बाद शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, फराह खान और अनिल कपूर जैसे नाम भी शो से जुड़े. सलमान खान अब तक 16 बार शो होस्ट कर चुके हैं.

नीचे जानिए हर सीजन के विनर और उन्हें मिली प्राइज मनी:

सीजन विनर प्राइज मनी

सीजन 1 राहुल रॉय 1 करोड़

सीजन 2 आशुतोष कौशिक 1 करोड़

सीजन 3 विंदू दारा सिंह 1 करोड़

सीजन 4 श्वेता तिवारी 1 करोड़

सीजन 5 जूही परमार 1 करोड़

सीजन 6 उर्वशी ढोलकिया 50 लाख

सीजन 7 गौहर खान 50 लाख

सीजन 8 गौतम गुलाटी 50 लाख

सीजन 9 प्रिंस नरूला 50 लाख

सीजन 10 मनवीर गुर्जर 40 लाख

सीजन 11 शिल्पा शिंदे 44 लाख

सीजन 12 दीपिका कक्कड़ 30 लाख

सीजन 13 सिद्धार्थ शुक्ला 50 लाख

सीजन 14 रुबीना दिलैक 36 लाख

सीजन 15 तेजस्वी प्रकाश 40 लाख

सीजन 16 एमसी स्टेन 31.8 लाख

सीजन 17 मुनव्वर फारूकी 50 लाख

सीजन 18 करणवीर मेहरा 50 लाख

सीजन 19 — जल्द घोषित होगा

फीस कम होने के पीछे क्या वजह?

शो मेकर्स ने कई बार बताया है कि प्राइज मनी में कटौती का एक कारण शो के अंदर किए जाने वाले टास्क, दंड और राशि कटने वाले नियम भी हैं. कई बार कंटेस्टेंट्स की वजह से पेनाल्टी लगती है और प्राइज मनी कम होती जाती है.

इसके अलावा शुरुआती सीजन में शो नया था और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रकम अधिक रखी जाती थी. बाद के सीजन में यह रकम स्थिर होकर 50 लाख के आसपास आ गई.

इस बार किसे मिलेगी ये ट्रॉफी?

फिनाले में पहुंच चुके पांचों कंटेस्टेंट्स की फैन फॉलोइंग मजबूत है. ऐसी संभावना है कि इस बार भी विजेता को 50 लाख रुपये ही मिलेंगे. अब देखना ये है कि 19वें सीजन का ताज किसके सिर पर सजेगा और शो की यह यूनिक ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के घर जाएगी.