Logo

कमजोर नेटवर्क पर भी धांसू चलेगा Arattai, व्हाट्सएप को देगा जोरदार टक्कर

भारतीय कंपनी Zoho ने Arattai ऐप लॉन्च किया है, जो व्हाट्सएप का विकल्प माना जा रहा है. इसमें चैट, कॉलिंग, चैनल्स, स्टोरीज, ऑनलाइन मीटिंग और मल्टी-प्लेटफॉर्म सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

👤 Samachaar Desk 28 Sep 2025 09:41 PM

भारतीय टेक दिग्गज Zoho Corporation ने नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai पेश किया है, जिसे सीधे तौर पर व्हाट्सएप का स्वदेशी विकल्प बताया जा रहा है. लॉन्च के साथ ही यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर धूम मचाकर सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में टॉप पर पहुंच गया है. कंपनी का कहना है कि यह ऐप न सिर्फ हाई-एंड बल्कि लो-एंड डिवाइस और कमजोर नेटवर्क पर भी स्मूथली चलता है.

Arattai ऐप में यूजर वन-टू-वन चैट, ग्रुप चैट और मीडिया शेयरिंग का विकल्प पाते हैं. इसमें वॉइस नोट्स, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करना बेहद आसान है. खास बात यह है कि चैट से सीधे ही वॉइस या वीडियो कॉल शुरू की जा सकती है.

एडवांस फीचर्स: सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं

यह ऐप महज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि इसमें ग्रुप डिस्कशन, चैनल्स, स्टोरीज और ऑनलाइन मीटिंग जैसे प्रोफेशनल फीचर्स भी मौजूद हैं। यूजर्स मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं, को-होस्ट जोड़ सकते हैं और टाइमजोन सेट कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यह ऐप डेस्कटॉप (Windows, macOS, Linux) और यहां तक कि Android TV पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्राइवेसी और सिक्योरिटी का दावा

Zoho ने दावा किया है कि Arattai पर वॉइस और वीडियो कॉल End-to-End Encryption से सुरक्षित हैं. हालांकि, मैसेजिंग का पूरा एन्क्रिप्शन अभी पूरी तरह लागू नहीं हुआ है. ऐसे में कंपनी सलाह देती है कि संवेदनशील जानकारी शेयर करने से पहले ऐप का अपडेटेड वर्जन इस्तेमाल करें.

आसान डाउनलोड और इंस्टॉलेशन

Android यूजर्स इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

iPhone यूजर्स Apple App Store से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं.

चाहें तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट से भी दोनों वर्जन एक्सेस किए जा सकते हैं.

इंस्टॉलेशन के बाद मोबाइल नंबर OTP से वेरीफाई करना होता है. इसके बाद कॉन्टैक्ट्स, कैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन मांगी जाती है. प्रोफाइल नाम और फोटो जोड़ते ही अकाउंट एक्टिव हो जाता है और कॉन्टैक्ट्स ऑटोमैटिक सिंक हो जाते हैं.

Arattai ऐप के 5 खास फीचर्स

1. ऑनलाइन मीटिंग सपोर्ट – व्हाट्सएप सिर्फ कॉल और ग्रुप चैट देता है, जबकि Arattai पर मीटिंग शेड्यूल और को-होस्ट ऐड करने की सुविधा है.

2. Android TV सपोर्ट – बड़े स्क्रीन पर भी ऐप का आनंद लिया जा सकता है, जो व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं है.

3. लो-एंड डिवाइस कम्पैटिबिलिटी – स्लो नेटवर्क और बेसिक स्मार्टफोन पर भी ऐप स्मूथ चलता है.

4. चैनल्स और स्टोरीज – स्टेटस से आगे बढ़कर इसमें चैनल्स + स्टोरीज का कॉम्बिनेशन है, जिससे ब्रॉडकास्टिंग आसान हो जाती है.

5. मल्टी-प्लेटफॉर्म सपोर्ट – Windows, macOS और Linux तक सपोर्ट देता है, जबकि व्हाट्सएप में Linux सपोर्ट नहीं है.

कुल मिलाकर, Arattai भारतीय यूजर्स के लिए WhatsApp का मजबूत विकल्प बनकर सामने आया है. इसकी खासियत है कि यह चैटिंग और कॉलिंग के साथ-साथ प्रोफेशनल जरूरतों जैसे मीटिंग्स और चैनल्स को भी कवर करता है.