पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के आयोजन को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है। हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को राज्यभर में धूमधाम से तिरंगा फहराया जाएगा और देशभक्ति के रंग में रंगे कार्यक्रम होंगे। पंजाब सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि इस बार राज्य स्तरीय मुख्य समारोह फरीदकोट जिले में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 अगस्त को फरीदकोट में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और पुलिस की परेड की सलामी लेंगे। इसके अलावा, सरकार ने सभी जिलों के लिए यह तय कर दिया है कि वहां किस मंत्री या अधिकारी को तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां फिरोजपुर में और डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी फाजिल्का जिले में ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह राज्य के बाकी जिलों में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को ध्वजारोहण के लिए भेजा जाएगा।
हर जिले में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए खास कार्यक्रम रखे गए हैं। इनमें देशभक्ति गीत, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य-नाटिका और पुलिस की परेड शामिल है। सरकार चाहती है कि यह दिन पूरे जोश और गर्व के साथ मनाया जाए ताकि लोगों में देश के प्रति भावना और जुड़ाव और मजबूत हो।
सरकार ने कार्यक्रम की पूरी सूची भी जारी कर दी है, जिसमें यह बताया गया है कि कौन मंत्री या अधिकारी किस जिले में झंडा फहराएगा। यह कदम इसलिए भी खास है क्योंकि इससे राज्य के हर कोने में समान रूप से उत्सव का माहौल बनेगा और लोगों को यह महसूस होगा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक सरकारी रस्म नहीं, बल्कि एक गौरवशाली पर्व है।
इस तरह 15 अगस्त को पंजाब का हर जिला देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आएगा और मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, अधिकारी, आम लोग, बच्चे – सभी देश के तिरंगे को गर्व से सलामी देंगे।