Logo

केजरीवाल का बड़ा बयान: "पंजाब में पहले मंत्री खुद बेचते थे नशा, अब तस्कर जा रहे हैं जेल"

अरविंद केजरीवाल ने फाजिल्का में कहा कि पहले की पंजाब सरकारों के मंत्री खुद नशा बेचते थे और तस्करों को घर में रखते थे।

👤 Saurabh 01 Aug 2025 07:42 PM

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब के फाजिल्का में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नशे के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले की सरकारों के कुछ मंत्री खुद ही नशा बेचते थे। ये मंत्री नशा तस्करों को अपने घरों में रखते थे और खुद अपनी गाड़ियों में नशा पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाते थे।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में नशे की समस्या एक दिन में नहीं आई। यह पिछले 15-16 सालों से बढ़ती गई है। उन्होंने बताया कि 2007-08 के आसपास पंजाब में नशा फैलना शुरू हुआ और उसके बाद जितनी भी सरकारें आईं, उन्होंने नशा खत्म करने की बजाय इसे बढ़ावा ही दिया। उन्होंने कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की।

केजरीवाल ने कहा, “कुछ ड्रग्स तस्कर तो विदेशों से आते थे और पुराने नेताओं के घरों में ठहरते थे। उन्होंने नशे के पैसों से आलीशान कोठियां और इमारतें खड़ी कर लीं। अब जब हमारी सरकार आई है, तो हम उन पर बुलडोजर चला रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि 2022 में जब पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया, तो उनसे साफ कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने नशे के खिलाफ कुछ नहीं किया, अब आप कुछ करके दिखाओ। इसी वादे को निभाते हुए "युद्ध नशे के विरुद्ध" नाम से एक बड़ा अभियान शुरू किया गया।

केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले पांच महीनों में इस अभियान के तहत 23,000 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुई हैं और 15,000 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि आज का दिन सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि अब बच्चों को बचपन से ही नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। अंत में केजरीवाल ने कहा, “हम डरने वाले नहीं हैं। नशे के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी और हम पंजाब को नशा मुक्त बनाकर ही दम लेंगे।”