लुधियाना जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के अध्यापकों और स्टाफ ने एक नेक कदम उठाते हुए पंजाब मुख्यमंत्री बाढ़ राहत फंड में 31,53,000 रुपए का सामूहिक योगदान दिया है। यह राशि हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों के लिए दी गई है।
यह योगदान आज शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को नंगल में एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया। अध्यापकों के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) लुधियाना डिंपल मदान ने किया। उनके साथ डिप्टी डीईओ अमनदीप सिंह, स्टेट स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य अजीत पाल और फिजिक्स के लेक्चरर दिनेश मोदी भी मौजूद थे।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों की इस पहल की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योगदान अध्यापकों की संवेदनशीलता और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि अध्यापक सिर्फ क्लासरूम तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के हर संकट की घड़ी में आगे बढ़कर सेवा करते हैं।
बैंस ने कहा कि यह सामूहिक प्रयास इस बात का उदाहरण है कि जब समाज के लोग एकजुट होते हैं तो बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने इसे एकता और सहयोग की मिसाल बताते हुए कहा कि इस पहल से बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास कार्यों में काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पूरी तरह बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए समर्पित है और हर संभव सहायता की जा रही है। अध्यापकों के इस नेक कार्य ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि समाज निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।