हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल के रूप में काम कर रही 23 वर्षीय शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी का शव खरखौदा के खांडा गांव के पास स्थित रिलायंस नहर में मिला है। पुलिस ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की और बताया कि शीतल की गला रेतकर हत्या की गई है।
शीतल 14 जून की रात से लापता थी। उसकी बहन ने रविवार को पानीपत पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बहन ने बताया कि शीतल ने आखिरी बार फोन कर बताया था कि उसका पूर्व मित्र सुनील, जो पानीपत का रहने वाला है, शूटिंग लोकेशन पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद से शीतल का कुछ पता नहीं चला।
सोनीपत पुलिस को रविवार देर रात खांडा गांव की नहर में महिला का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जांच के दौरान शव की पहचान शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी के रूप में हुई।
शीतल हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में बतौर मॉडल काम कर रही थी। उसने करीब 6 महीने पहले इस इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी। मॉडलिंग से पहले वह करनाल के एक होटल में नौकरी करती थी। कुछ ही समय में वह इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई थी और कई शूटिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थी।
सोनीपत पुलिस ने इस मामले में हत्या की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह साफ हो चुका है कि शीतल की हत्या बेहद निर्ममता से की गई, क्योंकि उसका गला रेत दिया गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।
परिवार का शक शीतल के पुराने परिचित सुनील पर है, जिससे पुलिस पूछताछ कर सकती है।
Copyright © 2025 The Samachaar
