Logo

विश्व पर्यावरण दिवस पर PM MODI ने दिल्ली को दी 200 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को 200 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी। यह पहल स्वच्छ, हरित और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

👤 Saurabh 05 Jun 2025 04:52 PM

5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 200 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें दिल्ली सरकार की ओर से लॉन्च की गई हैं, जिनका मकसद स्वच्छ, हरित और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देना है।

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये बसें न सिर्फ पर्यावरण को बेहतर बनाएंगी, बल्कि दिल्लीवासियों के जीवन को भी आसान बनाएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "स्वच्छ और हरित दिल्ली का निर्माण! इन बसों से सतत विकास और लोगों की 'Ease of Living' को बढ़ावा मिलेगा।"

इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे।

इसके अलावा पीएम मोदी ने दिल्ली के भगवान महावीर वनस्थली पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा भी रोपा। यह पहल अरावली ग्रीन वॉल परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अरावली पर्वतमाला में हरियाली बढ़ाना और पर्यावरणीय समस्याओं से निपटना है।

उन्होंने कहा कि अरावली दुनिया की सबसे पुरानी पर्वतमालाओं में से एक है, जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरती है। इस क्षेत्र को फिर से हरा-भरा करने के लिए सरकार विशेष योजना के तहत काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि पौधरोपण के लिए नई तकनीकों को भी अपनाया जाएगा और सभी गतिविधियों को जियो-टैग करके ‘My Life’ पोर्टल पर मॉनिटर किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से इस अभियान में जुड़ने और पर्यावरण बचाने की अपील की।