Logo

दिल्ली मेट्रो सफर महंगा: अब लंबी दूरी पर लगेगा 64 रुपये, जानें नया फेयर स्लैब

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार से नया किराया स्लैब लागू कर दिया है। अब छोटी दूरी 0-2 किमी का किराया 10 से बढ़कर 11 रुपये और सबसे लंबी दूरी 32 किमी से अधिक का किराया 60 से बढ़कर 64 रुपये हो गया है।

👤 Saurabh 25 Aug 2025 03:41 PM

दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। अब यात्रियों को पहले के मुकाबले ज्यादा किराया देना होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार से नई किराया सूची लागू कर दी है। इसमें ज्यादातर लाइनों पर 1 रुपये से 4 रुपये तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

कितना बढ़ा किराया?

नई दरों के हिसाब से, अब 0 से 2 किलोमीटर की छोटी दूरी तय करने के लिए यात्रियों को 11 रुपये देने होंगे। पहले यह किराया 10 रुपये था। इसी तरह, 32 किलोमीटर से ज्यादा लंबी दूरी का सफर करने वालों को अब 64 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पहले यह 60 रुपये था। यानी लंबी दूरी की यात्रा पर कुल 4 रुपये ज्यादा खर्च होंगे।

नई सूची के अनुसार:

0-2 किमी : 10 → 11 रुपये

2-5 किमी : 20 → 21 रुपये

5-12 किमी : 30 → 32 रुपये

12-21 किमी : 40 → 43 रुपये

21-32 किमी : 50 → 54 रुपये

32 किमी से अधिक : 60 → 64 रुपये

क्यों बढ़ाया गया किराया?

डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है ताकि ऑपरेशन लगातार चलता रहे, सर्विस क्वालिटी बनी रहे और भविष्य में नए इंफ्रास्ट्रक्चर और अपग्रेडेशन के लिए फंड उपलब्ध हो सके।

यात्रियों की प्रतिक्रिया

हालांकि, यह बढ़ोतरी कई यात्रियों को रास नहीं आई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दिल्ली मेट्रो की आलोचना करते हुए कहा कि लगातार बढ़ते किराए से आम आदमी की जेब पर और बोझ पड़ रहा है। कई यूजर्स ने चिंता जताई कि पहले से ही महंगाई बढ़ रही है, अब मेट्रो का किराया भी महंगा हो गया।

कुल मिलाकर, दिल्ली मेट्रो का नया किराया स्लैब लागू हो गया है और अब लोगों को छोटी दूरी से लेकर लंबी दूरी तक के सफर में पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।