महान भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार 27 अगस्त को आधिकारिक रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब IPL छोड़ने के साथ वे भारत में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे.
अश्विन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा,“हर अंत की एक नई शुरुआत होती है. IPL में मेरा सफर अब खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अन्य टी20 लीगों में खेलते हुए नए अनुभव जुटाऊंगा.” उन्होंने IPL, BCCI और सभी फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद किया और कहा कि अब वे अपने अगले क्रिकेटिंग अध्याय का आनंद लेने के लिए उत्साहित हैं.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, उनके प्रदर्शन से टीम को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले. उन्होंने सीजन में कुल 9 मैच खेले और केवल 7 विकेट हासिल कर पाए. उनका इकॉनमी रेट 9.12 रहा. सीएसके पूरे सीजन में पॉइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर रही और अश्विन को बीच में ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया.
हालांकि, IPL में अश्विन का समग्र करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने अब तक कुल 221 मैचों में हिस्सा लिया और 187 विकेट चटकाए. वे IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. उनके प्रदर्शन ने उन्हें लीग के सबसे सफल और भरोसेमंद स्पिनर्स में शामिल किया.
अश्विन की रणनीतिक गेंदबाजी, फ्लाइट और बदलावों ने उन्हें IPL के सबसे चर्चित ऑफ स्पिनर्स में जगह दिलाई. हालांकि, IPL 2025 का सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा, लेकिन फैंस के लिए उनकी यादें हमेशा खास रहेंगी. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वे किन विदेशी लीगों में खेलते नजर आते हैं और वहां अपने अनुभव और प्रतिभा का कैसे इस्तेमाल करते हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
